कोहरे की शुरुआत के साथ ही भिड़े कई वाहन
आगरा, 19 नवम्बर। लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जाड़े के पहले कोहरे में ही मंगलवार को तड़के कई गाड़ियां टकरा गईं। ये हादसे फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माइल स्टोन 56.4 पर सुबह साढ़े सात बजे के करीब हुए।
एक्सप्रेस-वे पर एक डीसीएम से पहले एक कार टकराई कार और इसके बाद एक के बाद तीन अन्य कारें पहले से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से टकरा गईं। इस हादसे में एक कार में सवार आजमगढ़ जिले समधी गांव निवासी अंबिका प्रसाद घायल हो गया। ये एक्सीडेंट एक्सप्रेस वे की एक ही लेन पर हुए। सभी गाड़ियां आगरा से लखनऊ की ओर जा रही थीं।
एक्सप्रेस वे पर चलती डीसीएम में सबसे पहले ईको स्पोर्ट गाड़ी टकराई, जिसे रामकुमार चला रहा था। कोहरे की वजह से उसे आगे चलती डीसीएम नहीं दिखी। इसके बाद ईकोस्पोर्ट गाड़ी में में पीछे से आती एंडेवर गाड़ी जा घुसी। एंडेवर को अतुल चला रहा था। ये तीन गाड़ियां टकरा चुकी थीं। इनमें सवार लोग पीछे से आती दूसरी गाड़ियों को सचेत करते कि इससे पहले एंडेवर में पीछे से आती सेल्टोस गाड़ी जा घुसी। सेल्टोस को अरविंद चला रहा था। इसके बाद टाटा पंच गाड़ी भी सेल्टोस से जा टकराई। पंच को गौरव चला रहा था। घायल अंबिका प्रसाद को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत होने पर मेडिकल कालेज भेज दिया गया।
दूसरी ओर आगरा-ग्वालियर राजमार्ग पर भी बाद गांव के पास दो ट्रक आपस में भिड़ गए। इस दुर्घटना में दोनों ट्रकों के चालक तो सुरक्षित रहे, लेकिन एक ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर दो हिस्सों में बंट गया। कोहरे में आगरा ग्वालियर हाईवे से दक्षिणी बाईपास से रैपुरा जाट की ओर मुड़ते एक ट्रक को ग्वालियर की ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मुड़ रहा ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त ही नहीं हुआ बल्कि दो टुकड़ों में बंट गया। टक्कर से जोर की आवाज हुई। अच्छी बात यह रही कि क्षतिग्रस्त ट्रक का केबिन वाला हिस्सा सुरक्षित रहा इसलिए ड्राइवर को चोट नहीं आई।
इस दुर्घटना के बाद ग्वालियर हाईवे पर जाम लग गया। धौलपुर की ओर से आ रहे वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैफिक चालू कराया।
इस बीच यमुना एक्सप्रेस वे अथारिटी ने सर्दी के सीजन में कोहरे की वजह से होने वाले हादसों को रोकने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। पिछले सालों में हुए हादसों से सबक लेकर अथारिटी ने सूर्यास्त के बाद शाम छह बजे से सुबह आठ बजे तक एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर ट्रालियों के संचालन पर रोक लगा दी है। इसके लिए सभी टोल प्लाजा को निर्देशित किया जा चुका है।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments