विजयनगर कालोनी में कपड़ों के शोरूम में लगी आग
आगरा, 01 नवम्बर। थाना हरि पर्वत के अंतर्गत विजय नगर कॉलोनी स्थित एक कपड़े के शोरूम में आग लग गई। शोरूम के एक हिस्से में रखे कपड़े जलकर स्वाह हो गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, विजय नगर कॉलोनी में अनुपम बंसल की कोठी नंबर 303 है। यही पर इनका वैभव क्लॉथ के नाम से शोरूम है। रात को अनुपम बंसल ने अग्निशमन नियंत्रण कक्ष को सूचना दी कि उनके शोरूम में आग लग गई है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई। आग काफी भयंकर थी। आसपास के लोग भी घरों से बाहर आ गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी।
जिले में दीपावली पर आतिशबाजी से कई जगह आग लगी, आग की लपटें बेकाबू होने से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया। किसी जगह भीषण आग लगने की सूचना नहीं मिली है।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments