असम की युवती से आगरा में युवक और उसके दोस्त ने किया रेप! किरावली पुलिस जांच में जुटी
आगरा, 05 नवम्बर। पूर्वोत्तर राज्य असम की एक युवती ने अपने साथ गैंगरेप होने की एफआईआर यहां थाना किरावली में दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि एक युवक ने दोस्त संग मिलकर दो दिन तक गैंगरेप किया। आरोपी युवक इस युवती को शादी का झांसा देकर साथ लाया था।
पीड़िता ने तहरीर में कहा कि वह करीब चार-पांच दिन पहले अपने घर से अपनी बहन के यहां श्रीगंगानगर (राजस्थान) जाने के लिए ट्रेन में बैठी थी। इस बीच वह दिल्ली उतर गई। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उसे मनोज गायकवाड़ नामक युवक मिला। जिसने बातों में फंसाकर उसे शादी को राजी कर लिया। युवती उसके साथ दो दिन वहीं स्टेशन पर रही। इसके बाद वह आगरा लेकर आ गया।
आगरा आने के वह अपने दोस्त कान्हा के यहां नगला भालरा ले गया। यहां मनोज ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दो दिन जबरदस्ती उसके साथ गलत काम किया।
इसके बाद दोनों थाना किरावली के गांव अभुआपुरा में एक औरत के पास छोड़ गए। जब उस औरत को आपबीती बताई तो उसने पुलिस में शिकायत करने का हवाला देकर घर से निकाल दिया।
इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर, आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर न्याय की मांग की। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया और मामले की जांच में जुट गई है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments