बुलंद दरवाजे तक पहुंच गईं साइकिलें और बाइक! एएसआई ने गाइड पर लगाया प्रतिबंध

आगरा, 17 नवम्बर। विश्व धरोहर स्मारक फतेहपुर सीकरी में रविवार की सुबह बुलंद दरवाजे तक साइकिल और मोटर साइकिल पहुंच गईं। इसका सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हुआ। इससे फतेहपुर सीकरी की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस मामले में कार्रवाई करते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने गाइड के काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया। उसके विरुद्ध थाने में तहरीर दी जा रही है।
विश्व धरोहर स्थल फतेहपुर सीकरी में पर्यटकों के लिए गुलिस्तां कांप्लेक्स से स्मारक परिसर तक बैटरी कार एडीए द्वारा संचालित की जाती हैं। स्मारक तक पर्यटक वाहनों का जाना प्रतिबंधित है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, रविवार की सुबह करीब 8.30 बजे साइकिलिस्ट का एक ग्रुप बुलंद दरवाजे तक पहुंच गया। ग्रुप ने बुलंद दरवाजे की सीढ़ियों पर खड़े होकर फोटो सेशन कराया। सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल हुआ। इसमें सीढ़ियों पर साइकिलों के साथ खड़े पर्यटक और नीचे उनकी फोटोग्रॉफी करते दो व्यक्ति नजर आ रहे हैं। समीप ही मोटर साइकिल और स्कूटी खड़ी है।
नियमानुसार स्मारक की सीढ़ियों पर किसी वाहन को नहीं ले जाया जा सकता है। वीडियो प्रसारित होने के बाद एएसआई ने गाइड शरीफ के काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया। उसके विरुद्ध तहरीर दी जा रही है।
अधीक्षण पुरात्वविद डा. राजकुमार पटेल ने मीडिया को बताया कि मामले में गाइड की लापरवाही सामने आई है। उसके काम करने पर रोक लगाने के साथ ही तहरीर दी जा रही है।
पर्यटक से चढ़वा दी ग्यारह सौ रुपये की चादर 
इससे पूर्व शनिवार को फतेहपुर सीकरी में पर्यटक से चादर चढ़वाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। मूल रूप से बिहार के रहने वाले और बुलंदशहर में बैंक में तैनात राहुल सिंह अपनी पत्नी प्रीति और पांच वर्षीय बच्चे के साथ शनिवार को फतेहपुर सीकरी घूमने आए थे। दोपहर डेढ़ बजे बुलंद दरवाजे के पास दंपती ने 500 रुपये में गाइड तय किया। राहुल सिंह ने बताया कि गाइड ने उन्हें बुलंद दरवाजा, शेख सलीम चिश्ती की दरगाह और बादशाही गेट दिखाया। गाइड ने दरगाह में आस्था का हवाला देकर 1100 रुपये की चादर जबरन चढ़वा दी। इसके बाद अपना शुल्क लेकर भाग निकला।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments