कमिश्नरी, कलक्ट्रेट और नगर निगम में मनाया गया संविधान दिवस, निर्वाचन कर्मियों ने भी ली शपथ
आगरा, 26 नवम्बर। जिले में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सहित सभी सरकारी विभागों में संविधान दिवस मनाया गया। कमिश्नरी-कलेक्ट्रेट सहित सभी सरकारी विभागों में संविधान दिवस पर संविधान की शपथ दिलाई गई।
कलेक्ट्रेट में विधायक डा. जीएस धर्मेश ने संविधान की शपथ दिलाई। यहां विधायक छोटेलाल वर्मा भी मौजूद थे। नगरीय निकायों, पंचायतों, स्कूल-कॉलेजों में भी कार्यक्रम हुए। संविधान के संवैधानिक मूल्यों एवं मूलभूत सिद्धांतों पर आधारित वाद-विवाद, गोष्ठी हुईं।
____________________________________
आगरा, 26 नवम्बर। निर्वाचन कर्मचारी वेलफेयर समिति के बैनर तले संविधान दिवस पर मंगलवार को यूथ हॉस्टल में उत्तर प्रदेश व तहसील स्तर पर समिति की कार्यकारिणी गठित करते हुए मजबूत लोकतंत्र के लिए संविधान के प्रति आस्था व्यक्त की गई।
इस अवसर पर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी के दौरान आने वाली अनेक प्रकार की कठिनाइयों और समस्याओं पर विमर्श के साथ उनके समाधान के लिए जहां समिति के पदाधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया, वहीं समिति की एक वेबसाइट भी लॉन्च की गई। इस वेबसाइट के माध्यम से निर्वाचन कार्य में लगे बीएलओ, सुपरवाइजर्स व अन्य कर्मचारी अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे जिनके समाधान का प्रयास निर्वाचन कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा कराया जाएगा।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments