ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन

आगरा, 13 नवंबर। छठवें ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के ऑफिसियल पोस्टर का बुधवार को ताजमहल के साये में विमोचन किया गया।
फेस्टिवल का आयोजन शहर में 15 से 17 नवंबर तक किया जाएगा। ग्लैमर लाइव फिल्म्स और डॉ भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के आईटीएचएम विभाग के सहयोग से कर रहे है। 
फिल्म लेखक और निर्देशक सूरज तिवारी के निर्देशन में इस महोत्सव में 15 से 20 देशों की फिल्मों का प्रदर्शन होगा, जिसमें लेखक, निर्देशक, प्रोड्यूसर, और कलाकार अपने-अपने अनुभवों को साझा करेंगे और नई सोच को प्रोत्साहन देंगे।
पोस्टर विमोचन में प्रो. डॉ यू एन शुक्ला निदेशक आई टी एच एम भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, स्विटज़रलैंड से सिंगर परफॉर्मर श्रुति बनर्जी, इंदौर वे परफॉर्मेंर प्रतिभा चौहान, सूरज तिवारी लेखक निर्देशक, अमित तिवारी निदेशक आरोही इवेंट्स आदि उपस्थित थे।
_______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments