लोहामंडी निवासी मामी ने कमलानगर निवासी भांजी और परिवार पर लगाया ढाई करोड़ रुपये ठगने का आरोप, पुलिस आयुक्त ने दिए मुकदमा दर्ज कर जांच के निर्देश
आगरा, 20 नवम्बर। पुलिस आयुक्त के रविंद्र गौड़ के समक्ष बुधवार को प्रस्तुत एक शिकायत में एक मामी ने अपनी भांजी और उसके परिवार पर उनसे ढाई करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगाया। पुलिस आयुक्त ने लोहामंडी थाने को मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, थाना लोहामंडी क्षेत्र में स्थित पारस पर्ल एक्सटेंशन निवासी कविता गुप्ता पत्नी गौरव गुप्ता ने अपनी ननद की लड़की कमलानगर निवासी निधि अग्रवाल और उसके परिवार पर आरोप लगाया है कि उनका लेनदेन अपनी भांजी निधि अग्रवाल से चलता रहता था। छोटे-मोटे निवेश के नाम पर पहले भी वह उन्हें पैसा दे चुकी थीं जो सही समय पर ब्याज सहित लौट आया। इस बार उनसे कहा गया कि वे लोग जेवर में एयरपोर्ट के पास बड़ी जमीन तथा फतेहाबाद रोड पर एक होटल खरीद रहे हैं। इसमें बड़ा फायदा होने की उम्मीद है। जो रकम भी वह देंगी उसे वह एक माह में दस प्रतिशत मुनाफे के साथ मिलेगी और अगर एक माह में नहीं दे पाए तो दो माह में 20 प्रतिशत मुनाफे के साथ उन्हें लौटा देंगे।
कविता गुप्ता का कहना है कि उन्होंने अपने रिश्तेदारों तथा मित्रों से ढाई करोड़ रुपये एकत्रित कर निधि अग्रवाल और उनके परिवार को दिए। निधि के परिवार ने उन्हें पोस्ट डेटेड चेक भी दिए। दो माह के बाद भी जब रकम वापस नहीं आई तो उन्होंने पैसे मांगे तो निधि व उनका पूरा परिवार उनसे लड़ने लगा। धमकी देने लगे कि इनकमटैक्स में फंसा देंगे। कविता गुप्ता का कहना है कि इसमें से कुछ रुपये तो ऐसी महिलाओं के हैं, जिन्होंने पति से छुपाकर जोड़ी हुई रकम उन्हें दी। अब वे सभी लोग उनसे तकादा कर रहे हैं। जो पोस्ट डेटेड चेक निधि के परिजनों ने दिए, वे बाउंस हो गए। उन्होंने पुलिस आयुक्त से शिकायत में कहा कि पूरे शहर से आरोपी परिवार ने आठ से दस करोड़ रुपये इसी प्रकार लिए हैं।
कविता गुप्ता पुलिस आयुक्त को दी गई शिकायत में कमलानगर निवासी विजेंद्र कुमार अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल पत्नी नितिन अग्रवाल, निखिल अग्रवाल पुत्र विजेंद्र अग्रवाल, निधि अग्रवाल पत्नी निखिल अग्रवाल, नितिन अग्रवाल पुत्र विजेंद्र अग्रवाल, जीवनी मंडी निवासी मंजू खंडेलवाल पत्नी मोहन लाल, मुकेश खंडेलवाल व मोहन खंडेलवाल पुत्र ओमप्रकाश व यशांक खंडेलवाल पुत्र मोहनलाल को आरोपी बनाते हुए इनके पासपोर्ट रद्द करने तथा एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस कमिश्नर ने लोहामंडी थाने को मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments