यह कैसा मजाक! दिव्यांगजनों को नेताजी से मोबाइल फोन दिलवाते हुए फोटो खिंचवाए और फिर वापस ले लिए, जिलाधिकारी के सामने रखें कई शिकायतें

आगरा, 08 नवम्बर। मूक-बधिरों और दिव्यांगों के लिए काम करने वाली संस्थाएं किस प्रकार ठगी कर रही हैं, यह बताने के लिए दर्जनों दिव्यांगजन शुक्रवार को घिसटते-घिसटते जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनके साथ कैसा मजाक किया गया। उन्हें स्मार्ट फोन का लालच दिया गया। बीस-बीस रुपये की रसीदें काटी गईं। नेताजी के हाथों मोबाइल फोन दिलाए गए और मोबाइल फोन लेते हुए फोटो खिंचवाए गए। फिर नेताजी के जाते ही मोबाइल फोन वापस ले लिए। ठगी यहीं खत्म नहीं हुई और भी कई तरह से हुई।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, किसान नेता दिलीप सिंह और भारतीय दिव्यांग संग़ठन के अध्यक्ष बॉबी गोला ने जिलाधिकारी से मिलकर बताया कि अस्थि विकलांग, दृष्टि बाधित और मूक बधिर के हक पर दो संस्थाओं द्वारा डाका डाला जा रहा है। करोड़ों रुपये का प्रतिवर्ष बन्दरबांट किया जा रहा है। 
जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों की बात सुनने के बाद सीडीओ, समाज कल्याण अधिकारी और जिला विकलांग अधिकारी की एक संयुक्त जांच कमेटी बनाई और सभी मामलों की गहराई से जांच करने के आदेश दिए। डीएम से मिलने वालों में समीना, भगवान दास, गब्बर सिंह, ज्ञान सिंह, श्याम कांत खेमचंद और अन्य दिव्यांग भी शामिल थे।
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments