...तो क्या दिवाली की रात तंत्र-मंत्र के लिए हुई आठ साल की बच्ची की हत्या! बोरे में बंद मिला शव

आगरा, 01 नवम्बर। जिले के थाना मलपुरा में गुरुवार शाम से लापता आठ वर्षीया बच्ची का शव बोरे में बंद मिलने के साथ ही क्षेत्रीय लोगों में यह आशंका जोर पकड़ रही है कि बालिका की हत्या तंत्र-मंत्र कार्य को अंजाम देने के लिए की गई। जहां बालिका शव मिला, वहां पर गड्डा भी खुदा पड़ा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस हत्या को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश दिखाई दिया।
मलपुरा के मिर्जापुर के रहने वाले व्यक्ति की आठ साल की बालिका गुरुवार शाम को घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी। शुक्रवार सुबह न्यू दक्षिणी बाईपास के पास लोगों ने एक प्लास्टिक का बोरा देखा। पास में करीब एक फीट का गड्डा भी खुदा हुआ था। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर परिजन और गांव वाले भी पहुंच गए।
ग्रामीणों ने मलपुरा रोड पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गया और परिजन और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया। मृतका के परिजनों ने मांग की कि बोरे को खोला जाए। ग्रामीणों में चर्चा है कि बच्ची की हत्या तंत्र-मंत्र के लिए की गई।
एक युवक ने बताया कि उसने पुलिस की गाड़ी से बच्ची का शव उतारा। बच्ची के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा था। नाक से खून निकल रहा था। बच्ची के गले पर कट का निशान है। माथे पर तिलक लगा हुआ है। अंगुली पर भी कट था। ऐसा लग रहा था कि तंत्र-मंत्र कर बच्ची की बलि दी गई हो। 
इस मामले में एसीपी सैंया ने मीडिया से कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments