Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 09 नवंबर। संस्थान संगम मासिक पत्रिका के तत्वावधान में शनिवार को यूथ हॉस्टल में दिल्ली के साहित्यकार स्मृति शेष डॉ. श्याम सिंह श्याम के कहानी संग्रह 'पर्दे के पीछे' का लोकार्पण आगरा के वरिष्ठ साहित्यकारों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ साहित्यकार और आरबीएस कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. सुषमा सिंह ने कहा कि संग्रह की हर कहानी में कोई न कोई संदेश निहित है। हर कहानी यथार्थ की आँच में तपी हुई है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. राजेंद्र मिलन ने कहा कि हमारे आसपास हर जगह कहानी मौजूद है, बस प्रेमचंद जैसी देखने वाली आँख चाहिए। डॉ. श्याम सिंह श्याम की कहानियों में वही प्रेमचंद वाली दृष्टि मौजूद है। उन्होंने जो देखा, जो भोगा, उसे कहानी में कह दिया। इन कहानियों में उनकी आत्मा और उनका जीवन बोलता है। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश लेखिका मंच की अध्यक्ष शशि मल्होत्रा ने कहा कि इन कहानियों के माध्यम से वे हमेशा जीवित रहेंगे। उन्होंने इन प्रेरक कहानियों में समस्याओं को ही नहीं उकेरा, बल्कि उनका समाधान भी दिया है। विशिष्ट अतिथि रमा वर्मा 'श्याम' के इस भावांजलि- गीत ने सबको भावुक कर दिया- "तुम लौट आओ तुमको तुम्हारे बुला रहे हैं.." इस दौरान डॉ. श्याम सिंह श्याम की धर्मपत्नी श्रीमती सरोज पाल अपने आँसू नहीं रोक सकीं। विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा साहित्य भूषण से सम्मानित साहित्यकार सुशील सरित और दुर्ग विजय सिंह दीप ने भी लोकार्पित कृति की सराहना की। सुधाकर पाल ने रचनाकार डॉ. श्याम सिंह श्याम का परिचय दिया। वरिष्ठ साहित्यकार अशोक बंसल 'अश्रु' ने भावपूर्ण संचालन किया। पूर्व पार्षद डॉ. रमेश पाल सिंह ढाकरे, साधना वैद, डॉ. शेष पाल सिंह शेष, डॉ. बृज बिहारी लाल बिरजू, आभा चतुर्वेदी, सविता मिश्रा, माया अशोक, विजय गोयल, हरीश अग्रवाल ढपोरशंख, रामेंद्र शर्मा रवि, कुमार ललित, विनय बंसल, प्रेम सिंह राजावत, सुधीर शर्मा, शरद गुप्त, रजनी सिंह, नीलम रानी गुप्ता, ज्योति शर्मा, प्रकाश गुप्ता बेबाक, श्वेता सागर और कृष्ण पाल ने भी डॉ. श्याम सिंह श्याम की रचना धर्मिता को सराहते हुए उन्हें अपने भाव सुमन अर्पित किए।
______________________________________
आगरा, 09 नवंबर। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर शनिवार को प्रवर्तन दल ने कार्रवाई करते हुए कमला नगर स्थित रश्मि विहार में लगभग डेढ़ दर्जन भवनों के आगे सड़क पर किये गये अतिक्रमण ध्वस्त कर दिये।
नगर निगम प्रवर्तन दल लावलश्कर के साथ प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता के नेतृत्व में रश्मि विहार पहुंचा और बुलडोजर से सोलह घरों के आगे बनाये गये रैंप को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई का विरोध करने वाले वहीं के निवासी आर बी दुबे पर हजार रुपये का जुर्माना भी अतिक्रमण करने पर लगाया गया। इनका कहना था कि तोड़फोड़ से पहले निगम प्रशासन को उन्हें नोटिस जारी करने चाहिए थे। कार्रवाई के दौरान जेडओ हरीपर्वत अक्षय के अलावा एसएफआई रोहित भी उपस्थित थे।
इसके अलावा सिकंदरपुर कारगिल बोदला रोड पर अभियान चलाकर कर दुकानों के आगे निकल गए 11 टिन शेड तोड़े गए और चार धकेल और दो तहत को जब्त कर ₹7000 का जुर्माना वसूल किया गया।
इसके अलावा शनिवार को ही दर्जनों की संख्या में अवैध विज्ञापनपट, पोस्टर बैनर और पाइप पोल आदि को जब्त किया गया। अवैध विज्ञापन लगाने वालों को चेतावनी दी गयी है कि अगर उन्होंने बिना अनुमति विज्ञापन पट कहीं भी शहरी सीमा में लगाये तो नियमानुसार उनसे जुर्माना वसूल किया जाएगा।
सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम के निर्देशन में आवास विकास, पश्चिमपुरी रोड, यूपीएसआईडीसी रोड, सैंट्रल पार्क, मदिया कटरा, कमला नगर, रामबाग, मालगोदाम, नुनिहाई, शाहदरा, वाटर वर्क्स और भगवान टाकीज चर्च रोड आदि स्थानों पर अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ अभियान चलाया गया।
______________________________________
आगरा, 09 नवंबर। संस्कार भारती की आगरा पश्चिम प्रताप 'शाखा' द्वारा शनिवार शाम जयपुर हाउस स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में आयोजित कला साधक सम्मान समारोह सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय सरोकारों को समर्पित रहा।
स्वर्णिम भारत थीम पर डॉ. अंशू अग्रवाल एवं डॉ. वैशाली दीक्षित के संचालन और अनीता भार्गव, मीना अग्रवाल के संयोजन में बहिनों द्वारा प्रस्तुत भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भारतीय संस्कृति के इंद्रधनुषी रंग बिखेर कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। मंचीय कार्यक्रमों का संचालन प्रांतीय कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने किया। वरिष्ठ प्रचारक एवं संस्कार भारती के अखिल भारतीय अधिकारी श्री बांकेलाल गौड, वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग एवं समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सुशील कपूर ने दीप प्रज्ज्वलन करके उद्घाटन किया। संचालन ओम स्वरूप गर्ग महामंत्री ने किया.
कार्यकारी अध्यक्ष सुशील कपूर, महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंद नंदन गर्ग, प्रदीप सिंघल, श्याम तिवारी और शुभांशु गर्ग ने कलासाधकों का स्वागत किया एवं सम्मान किया।
आर्किटेक्ट राजीव द्विवेदी, संरक्षक रामकुमार अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, डॉ. मनोज कुमार पचौरी, डॉ. केशव शर्मा, इंजी. नीरज अग्रवाल, प्रदीप सिंघल, सुरेश चंद्र अग्रवाल, जेठा भाई, नवीन गौतम, नितिन अरोड़ा, दीपक गर्ग, छीतरमल गर्ग, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, शुभम अग्रवाल और श्याम तिवारी, आशीष अग्रवाल डॉक्टर मनोज पचौरी नीरज अग्रवाल राजीवसिंगल प्रदीप सिंघल श्याम तिवारी सुधांशु गर्ग ओम स्वरूप गर्ग अभिषेक गर्ग ऋतुराज दुबे ए विनोद माहेश्वरी , सुशील कपूर , बांकेलाल गौड़, राजेंद्र शर्मा, हरीश अग्रवाल, डा आभा गुप्ता, डा एकता श्रीवास्तव , डॉ रावत सिंह, सुरेश चंद्र अग्रवाल डा अंशु अग्रवाल, नंद किशोर विचारक जयरामदास हो चांदनी गौरव बंसल धुम पायल , घनश्याम दास अग्रवाल, सतीश जैन, सुरेश चंद्र अग्रवाल ओटीएल, श्याम तिवारी, अनिल वर्मा, अभिषेक गर्ग, हेमंत गर्ग, संदीप गोयल, आशीष जैन का सम्मान किया गया।
______________________________________
आगरा, 09 नवम्बर। थाना खंदौली पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे पांच गैंगस्टर को पकड़ कर जेल भेजा है। बताया गया है सभी है शातिर अपराधी हैं और पलक झपकते ही घटना को अंजाम दे देते हैं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार शनिवार की दोपहर थाना प्रभारी राकेश सिंह चौहान एसएसआई अयूब खान के साथ उजरई पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि पोईया चौराहे पर गैंगस्टर की धारा में फरार चल रहे पांच बदमाश इक्कट्ठा होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। ये सूचना मिलते ही थाना प्रभारी फोर्स के साथ पोईया चौराहे पर पहुंच गए। पुलिस ने घेराबंदी कर पांचों बदमाशो को दबोच लिया। जब पांचों से पूछताछ की गई तो पांचों ने अपने नाम अजय परिहार, सनी परिहार, अरमान, सोहिल, अमन निवासी थाना खंदौली बताया।
______________________________________
आगरा, 09 नवम्बर। थाना पिनाहट क्षेत्र के चंबल घाट पर शनिवार को सनसनी फैल गई जब एक महिला ने स्टीमर से चंबल नदी में छलांग लगा दी। महिला के चंबल में छलांग लगाते ही स्टीमर के दो कर्मचारियों ने भी पानी में छलांग लगा दी और उसे सकुशल बाहर निकाल लाए।
महिला भिंड की बताई गई है और गृह क्लेश से क्षुब्ध होकर चंबल के पिनाहट घाट पर चली आई थी। महिला सुसाइड के इरादे से ही चंबल पर पहुंची थी।
महिला को बाहर निकालने के बाद स्टीमर के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से बातचीत कर उसके परिवार के बारे में जानकारी जुटाई और परिजनों को सूचित किया। कुछ समय बाद महिला के परिजन मौके पर पहुंच गए और समझाकर अपने साथ ले गए।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments