Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 07 नवंबर। माध्यमिक शिक्षा परिषद के संयुक्त निदेशक आर पी शर्मा उनके पद पर बहाल कर दिया गया है। उन्हें आगरा में ही जेडी नियुक्त किया गया है। शर्मा को रिश्वत कांड में निलंबित कर दिया गया था। कुछ समय पहले ही कोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी। उनके खिलाफ विजिलेंस कोई ठोस साक्ष्य कोर्ट में पेश नहीं कर पाई थी।
शासन की जांच में भी रिपोर्ट उनके पक्ष में थी। रिपोर्ट में विजिलेंस की कार्रवाई पर सवाल उठाए गए थे।
गौरतलब है कि सहायक अध्यापक अजयपाल सिंह की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने रिश्वत के आरोप में जेडी शर्मा को यहां शिक्षा विभाग के कार्यालय के बाहर से गिरफ्तार किया था। जेडी के गिरफ्तारी को लेकर विजिलेंस की कार्रवाई शुरू से सवालों के घेरों में थी। शिक्षकों ने जेडी के समर्थन में प्रदर्शन किया था। अधिकारी भी उनके पक्ष में आ गए थे।
इसके बाद शासन ने इस पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था। समिति ने इस मामले में जांच की। जांच के बाद विजिलेंस की कार्रवाई संदिग्ध मिली। समिति की रिपोर्ट के बाद विजिलेंस एसपी शगुन गौतम का ट्रांसफर हो गया। पूरे मामले की जांच सीबीसीआईडी को दे दी गई। आरपी शर्मा को रिश्वत मामले में 20 दिन पहले विजिलेंस कोर्ट ने जमानत दे दी थी।
__________________________________
आगरा, 07 नवंबर। आगरा फिरोजाबाद सीट से विधान परिषद सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे को गौतमबुद्ध नगर का जिला चुनाव अधिकारी बनाया गया है। शिवहरे ने स्वयं यह जानकारी दी।
भाजपा के प्रदेश संगठन चुनाव अधिकारी डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने विगत दिवस लखनऊ में जिला चुनाव अधिकारियों की घोषणा की। संगठन चुनाव के लिए नौ नवंबर को जिला स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। बूथ समिति के चुनाव 15 से 30 नवंबर के बीच सम्पन्न होंगे। उसके बाद मंडल और जिला संगठन के चुनाव होंगे।
__________________________________
आगरा, 07 नवंबर। वनबन्धु परिषद के अध्यक्ष राम रतन मित्तल ने बताया कि आगरा चैप्टर अपने 34वें वार्षिक उत्सव पर प्रमुख महाविद्यालयों द्वारा नाट्य मंचन प्रतियोगिता 09 नवम्बर को सूरसदन में आयोजित करेगा। एक दिन पहले 08 नवम्बर को सायं 4 बजे से 8 बजे तक सूरसदन में ही ऑडिशन के माध्यम से प्रथम टीम का चयन होगा।
नाट्य प्रस्तुति देने के बाद प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को एक लाख का पुरस्कार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 50 हजार रुपये का पुरस्कार और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 20 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। अन्य सभी प्रतिभागी टीमों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जायेगा, जो कि सीधे बच्चों के बैंक में समानुपात भेज दिया जायेगा।
सचिव राजेश वर्मा ने कहा कि नाट्य प्रतियोगिता का उद्देश्य आगरा महानगर में युवाओं के बीच सांस्कृतिक गतिविधयों को बढ़ावा देना है। इस संदर्भ में एक पत्रक का विमोचन संस्था के पदाधिकारियों द्वारा अतिथिवन में किया गया। इस दौरान चैप्टर के संस्थापक डॉ आरपी मंगल, अध्यक्ष राम रतन मित्तल, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल, सचिव राजेश वर्मा, उपाध्यक्ष गोविन्द प्रसाद अग्रवाल, रवि अग्रवाल, वीरेन्द्र सिंघल, कपिल अग्रवाल, अनिल गोयल, डॉ जीएस जैन, प्रो अमित अग्रवाल उपस्थित थे।
__________________________________
आगरा, 07 नवंबर। पुलिस लाइन में एस.एन. मेडिकल कॉलेज की टीम द्वारा पुलिसकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों को बेसिक लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सिखाना था कि आपात स्थिति में सही समय पर और तुरंत मदद कैसे दी जा सकती है, ताकि किसी की जान बचाई जा सके। इस प्रशिक्षण के दौरान सभी को "हर कोई किसी की जिंदगी बचाने में मदद कर सकता है" की भावना को सशक्त रूप से प्रेरित किया गया।
डॉ. योगिता द्विवेदी (प्रोफेसर एवं नेल्स ट्रेनर), डॉ. अनुभव गोयल (एसोसिएट प्रोफेसर, सर्जरी एवं ACLS ट्रेनर), डॉ. सी.पी. गौतम (एसोसिएट प्रोफेसर एंड नेल्स ट्रेनर) ने अधिकारियों को तकनीक की जानकारी दी।
डॉ. करण रावत (असिस्टेंट प्रोफेसर, ट्रॉमा और सर्जरी विभाग, रोड सेफ्टी और ट्रॉमा नोडल अधिकारी ने "गोल्डन ऑवर" के महत्व पर भी विशेष ध्यान दिया जाने की बात कही। वरिष्ठ ऑर्थोपेडिशियन डॉ. डी.वी. शर्मा भी उपस्थित रहे।
__________________________________
आगरा, 07 नवंबर। कैलाश घाट छठ पूजा समिति के तत्वावधान में गुरुवार को छठ पूजा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बड़ी संख्या में छठ भक्तों ने सामूहिक रूप से डूबते सूर्य को संध्या अर्घ्य दिया। इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल थे।
समिति के अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा ने बताया कि कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरी द्वारा यमुना आरती की गई। उनके साथ 11 ब्राह्मणों द्वारा वेद मंत्रों का उद्घोष किया गया। आकृति मिश्रा और अवनीका मिश्रा द्वारा प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में समिति के महासचिव अनिल मिश्रा, सांस्कृतिक सचिव मनोज झा संयोजक पुनीत श्रीवास्तव संरक्षक विजय द्विवेदी कौशल दुबे, नागेंद्र चौधरी अंकुर कुलश्रेष्ठ, नरेश जायसवाल, ज्योति मिश्रा तन्वी कुलश्रेष्ठ कृष्णा झा, प्रगति आदि रहे।
__________________________________
आगरा। चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर को थाना जगदीशपुरा पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त पर विभिन्न थानों में दस मामले दर्ज हैं। उसके दो साथियों को पुलिस तलाश रही है।
थाना जगदीशपुरा के प्रभारी निरीक्षक आनंदवीर ने बताया कि थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर शातिर चोर की पथौली-बिचपुरी मार्ग पर घेराबंदी कर ली। पुलिस को देखते ही उसने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगा। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और एक गोली उसके पैर में लग गई। गोली लगते ही वह गिर पड़ा। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए चोर का नाम गुड्डा कोरी पुत्र ओम प्रकाश है। वह किशोरपुरा का रहने वाला है।
अभियुक्त गुड्डा ने बताया कि उसने हाल ही में बोदला क्षेत्र के त्रिवेणी कुंज में 27 अक्तूबर और एक नवंबर को कलवारी में बंद मकानों में चोरी की थी। चोरी में उसके साथ जीतू उर्फ कालिया और राजू भी थे। पुलिस ने गुड्डा के पास से चोरी किए सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments