Agra News: खबरें आगरा की....

असम की युवती से गैंगरेप के दोनों आरोपी गिरफ्तार 
आगरा, 06 नवंबर। किरावली में असम की एक युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप करने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी दिल्ली से उपकरण लाकर आगरा और पुणे में बिक्री करते हैं। पुलिस अब पीड़िता का मेडिकल कराएगी।
असम की युवती में किरावली थाने में एफ आई आर दर्ज कराई थी कि मनोज गायकवाड़ नामक युवक उसे शादी का झांसा देकर दिल्ली से लेकर आया था। यहां पर युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर रेप किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मनोज उसे 
दिल्ली में मिला था। युवती राजस्थान के श्रीगंगानगर से अपनी बहन के घर से दिल्ली पहुंची थी उसे केरल भाई के पास जाना था। मनोज भी उसके साथ ट्रेन में बैठ गया। उससे प्यार भरी बातें करने लगा। उसने शादी का झांसा भी दिया। आरोपी युवक ने उसे आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर उतार लिया। वहां से उसे किरावली के गांव भालरा में अपने दोस्त कान्हा के घर ले गया। दो दिन युवती को दोस्त के घर पर ही रखा।
एसीपी अछनेरा शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि आरोपी मनोज गायकवाड़ ने पहले दिन युवती के साथ रेप किया। इसके बाद अगले दिन उसके दोस्त कान्हा ने उसके साथ रेप किया। दो दिन बाद उसे दूसरी जगह एक महिला के घर ले गया। युवती ने उस महिला को सारी बात बताई। महिला ने युवती को थाना किरावली भेजा। पुलिस ने मनोज और कान्हा को गिरफ्तार कर लिया।
______________________________________
कार सवारों ने रोडवेज बस चालक, परिचालक को लूटा
आगरा, 06 नवम्बर। थाना पिनाहट क्षेत्र में कार सवार युवकों ने मंगलवार रात रोडवेज बस के चालक और परिचालक से मारपीट कर रुपये लूट लिए।
बस चालक भूरा सिंह ने बताया कि रात के वक्त वो बस लेकर आगरा से बाह जा रहे थे। भदरौली चौकी से आगे निकलते ही कार सवार युवकों ने उनका पीछा किया। कुछ दूर निकलने के बाद कार सवार युवकों ने फिल्मी स्टाइल में कार को बस के आगे लगा दिया। बस के ब्रेक लगाते ही कार सवार युवक बस में चढ़ आए।
युवकों ने बस चालक भूरा सिंह से मारपीट शुरू कर दी। ये देख सवारियों ने दहशत फैल गई। बस में चीख पुकार मच गई। चालक भूरा सिंह का आरोप है कि कार सवार युवक उनके पास मौजूद पांच हजार की नकदी और परिचालक के पास मौजूद नकदी छीन ले गए। मारपीट में बस चालक भूरा सिंह घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना के बाद चालक, परिचालक दहशत में हैं। 
______________________________________
एडीए ने आस्था सिटी का गेट ढहाया, परिणय कुंज के निर्माण पर लगाई सील
आगरा, 06 नवम्बर। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की प्रवर्तन टीम ने बुधवार को मथुरा हाईवे पर स्थित आस्था सिटी के गेट को जेसीबी से ढहा दिया। टीम ने हरीपर्वत क्षेत्र में भी एक अवैध निर्माण को सील कर दिया। 
आस्था सिटी के विकासकर्ताओं ने एनएच-2 से अकबरा गांव की ओर जाने वाली 24 मीटर चौड़ी रोड पर कॉलोनी के मध्य से गुजरने वाली जोनल रोड पर गेट लगा दिए थे। एडीए की प्रवर्तन टीम ने गेट को ढहा दिया। 
इसके अलावा प्रवर्तन टीम ने लाजपत कुंज के निकट स्थित परिणय कुंज में विपिन बाबू अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल और निशांत अग्रवाल द्वारा 63/1 व 63/2 भूखंड पर अवैध रूप से कराये जा रहे निर्माण को सील कर दिया।
______________________________________
नकली खाद से भरा कैंटर पकड़ा
आगरा, 06 नवम्बर। थाना किरावली पुलिस ने मंगलवार देर रात नकली खाद से भरा कैंटर पकड़ा। पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने चेकिंग अभियायन के दौरान कैंटर को खोलकर देखा गया तो उसमें ऊपर की तरफ खाली कट्टे लगे हुए थे। चालक से उन कट्टों के बावत पूछा गया तो वह सकपका गया।
ऐसे में पुलिस को शक हुआ। पुलिस कर्मियों ने कैंटर की तलाशी शुरू की। खाली कट्टों को हटाया गया तो नीचे डीएपी खाद की बोरियां निकल आईं। पुलिस ने इसकी जानकारी प्रशासनिक अफसरों को दी। कृषि विभाग के अफसरों ने बताया कि कैंटर से मिली डीएपी खाद नकली है। बोरियों की गिनती कराई जा रही है। खाद कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी। इन पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। चालक से पूछताछ कर रही है।
______________________________________
श्रीनाथपुरम शान्तिनगर के निवासियों ने लगाए सफाई सुपरवाइजर पर आरोप
आगरा, 06 नवम्बर। श्रीनाथपुरम शान्तिनगर के निवासियों ने पार्क के बराबर में कूड़ा डालने से रोकने पर नगर निगम के सफाई सुपरवाइजर पर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है। 
कालोनीवासियों का कहना है कि शान्ति नगर पार्क की बाउंड्री के बराबर में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के द्वारा कूड़ा डाला जा रहा है। पार्क में घूमने वाले बुजुर्ग,  महिला, पुरुष, बच्चों को घूमने में बदबू आने के कारण काफी परेशानी होती है और कॉलोनी में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। इस बात की शिकायत सुपरवाइजर संजीव यादव से पार्क के अध्यक्ष सोनू गोयल द्वारा की गयी तो उन्होंने उल्टे सोनू गोयल आदि पर आरोप लगा दिए। आरोप है कि संजीव यादव एस.सी. एक्ट में फँसाने की धमकी दे रहे हैं। कालोनीवासियों ने नगर आयुक्त से उचित कार्यवाही की मांग की है।
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments