Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 30 नवम्बर। बुन्दु कटरा, अमृतपुरी निवासी और 509 आर्मी बेस वर्कशॉप में कार्यरत अमर अवस्थी ने अंडर वॉटर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पूल कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में आयोजित चौथी राष्ट्रीय फिनस्विमिंग प्रतियोगिता में भाग लिया, उन्होंने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने इस उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर एसीएम अभय सिंह, रतन वर्मा आदि मौजूद रहे।
_____________________________________
आगरा, 30 नवम्बर। एडीजी पुलिस अनुपम कुलश्रेष्ठ ने रेडियो 90.4 आगरा की आवाज पर मिशन शक्ति की प्रमुख विशेषताओं और उद्देश्य की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति फेज 5 उत्तर प्रदेश सरकार की एक ऐसी पहल है, जिसका उद्देश्य महिलाओं के सुरक्षा, सम्मान, और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। मिशन शक्ति के तहत राज्यभर में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों, कार्यशालाओं और प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया जा रहा है ताकि महिलाएं अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूक हो सकें और समाज में अपना योगदान देने में सक्षम हो सकें।
कार्यक्रम का संचालन रेडियो कार्यक्रम अधिशासी पूजा सक्सेना ने किया।
________________________________________
आगरा, 30 नवम्बर। टीएसएल एवं पेप्सिको द्वारा आगरा के संजय प्लेस कंप्यूटर मार्केट में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य कचरा प्रबंधन के महत्व पर जागरूकता था।
नाटक के माध्यम से कचरे के सही निपटान, गीले और सूखे कचरे के अलग-अलग प्रबंधन, पुनः उपयोग (रीसाइक्लिंग) और स्वच्छता के महत्व को सरल और रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया। कलाकारों ने अपने जीवंत प्रदर्शन के माध्यम से यह संदेश दिया कि कैसे हर व्यक्ति अपने स्तर पर छोटे-छोटे कदम उठाकर अपने शहर को स्वच्छ और हरा-भरा बना सकता है।
________________________________________
आगरा, 30 नवम्बर। जीआरपी ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से एक महिला को सात किलो गांजे सहित गिरफ्तार किया है। महिला दिल्ली में पुड़ियों में गांजा बेचने जा रही थी। महिला से मिला गांजे की कीमत लगभग एक लाख, 20 हजार रुपये आंकी गई।
जीआरपी ने महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि आगरा में ही उसके रिश्तेदार रहते हैं। जिनके पास वो पैदल जा रही है। लेकिन पता पूछने पर वो जानकारी नहीं दे पाई। कड़ाई से पूछताछ की गई तो महिला ने अपना नाम बाला सोनी बताया। महिला दिल्ली की रहने वाली है। विजयवाड़ा से गांजा लेकर आई थी। गांजा उसके सिर पर रखी पोटली में कपड़ों के बीच में दबा था। गांजा पैक्ड था। प्लास्टिक रैपर में गांजे को गोल-गोल करके टेप से पैक किया हुआ था। महिला को गिरफ्तार कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments