Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 29 नवम्बर। ताजनगरी के अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक खिलाड़ी जतिन कुमार कुशवाह ने अपने देश भारत के खाते में दो पदक अर्जित कर एक बार फिर अपने देश का नाम रोशन किया है। आगरा फुटवियर मैन्युफेक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैम्बर (एफमेक) द्वारा आगरा ट्रेड सेंटर, गांव सींगना पर आयोजित समारोह में जतिन की इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।
एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि पैरालंपिक कमेटी द्वारा बहरीन में 14 से 20 नवंबर तक सात दिवसीय "वर्ल्ड बोसिया चैलेंजर सीरीज-2024" आयोजित की गई थी। इस इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते आगरा के खिलाड़ी जतिन कुमार कुशवाह ने सीनियर वर्ग (बीसी-4 कैटेगरी) की एकल प्रतिस्पर्धा में ऑस्ट्रेलिया, यूक्रेन और हंगरी के खिलाड़ियों को हराकर जहाँ कांस्य पदक जीता, वहीं युगल प्रतिस्पर्धा में हरियाणा की पूजा गुप्ता के साथ खेलते हुए कजाकिस्तान को हराकर अपने देश को रजत पदक दिलवाया।
अध्यक्ष पूरन डावर, कन्वीनर कैप्टन एएस राणा, एफमेक उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता एवं राजेश सहगल, सचिव ललित अरोड़ा ने संयुक्त रूप से पैरालंपिक खिलाड़ी जतिन कुमार कुशवाह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जतिन कुशवाह को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए पांच लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया जा चुका है। इस मौके पर नेशनल चैम्बर ऑफ़ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष अतुल गुप्ता, उपाध्यक्ष अंबा प्रसाद गर्ग, मनोज गुप्ता, आस्मा के अध्यक्ष ओपिंदर सिंह लवली, आरके नय्यर ने भी जतिन कुशवाह को बधाई दी। संचालन नकुल मनचंदा ने किया। जतिन के पिता तीरथ कुशवाह, एफमेक के प्रदीप वासन, सुनील मनचंदा, सुनील जोशन, चंद्रमोहन सचदेवा, सुशील सचदेवा, विजय सामा, सुधीर गुप्ता, अनिरुद्ध तिवारी, एफएएफएम के रोमी मगन, रोमी लूथरा, मयंक मित्तल, सचिन सारस्वत, कवि पवन आगरी, डॉ. आरएन शर्मा, सीसीएलए के महासचिव अजय शर्मा, कन्वीनर ब्रजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
______________________________________
आगरा, 29 नवम्बर। ताजमहल के निकट स्थित शाहजहाँ पार्क में शुक्रवार को मियावाकी प्लांटेशन और बुगैनविलिया वाटिका का उद्घाटन मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने किया।
मियावाकी प्लांटेशन में 36 स्थानीय प्रजातियों के 584 पेड़ लगाए गए हैं, जिनमें से एक दर्जन से अधिक प्रजातियाँ "लार्वल होस्ट प्लांट्स" हैं जो 12 प्रकार के तितलियों को समर्थन प्रदान करते हैं। बुगैनविलिया वाटिका में 51 विदेशी किस्मों के पौधे लगाए गए हैं।
हॉर्टिकल्चर क्लब की अध्यक्ष लवली कथूरिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और कहा कि डॉ. मुकुल पंड्या को दोनों परियोजनाओं का श्रेय दिया जाना चाहिए।
इस अवसर पर उद्यान विभाग के उप-निदेशक डाॅ.धर्मपाल यादव, डॉ. रंजना बंसल, कुलदीप गुजराल, डेजी गुजराल, रेनू भगत भी मौजूद रहीं। डॉ. मुकुल पंड्या ने भी बुगैनविलिया की विभिन्न किस्मों के बारे में जानकारी साझा की।
______________________________________
आगरा, 29 नवम्बर। बांग्लादेश में पिछले कुछ समय से हिंदुओं पर हो रहे हमले और इस्कॉन के चिन्मयानंद दास को बांग्लादेश सरकार द्वारा जेल में डाल दिए जाने से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को यहां जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकरियों ने जिला मुख्यालय पर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जिसमें बांग्लादेश सरकार से तुरंत चिन्मयानंद दास को रिहा करने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि अगर बांग्लादेश सरकार द्वारा चिन्मयानंद कृष्ण दास को रिहा नहीं किया गया तो विश्व हिंदू परिषद देशव्यापी आंदोलन करने को मजबूर होगा।
विश्व हिंदू परिषद के विभाग संयोजक दिग्विजय नाथ तिवारी ने कहा के 2013 से बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हमले हो रहे हैं जिनकी संख्या करीब 4000 से अधिक पहुंच चुकी है। बांग्लादेश में कट्टरपंथी और वामपंथी लगातार हिंदुओं पर हमले कर रहे हैं और उनकी जान ले रहे हैं। यही नहीं अब बांग्लादेश सरकार में हिंदुओं को एकजुट करने वाले चिन्मयानंद दास की गिरफ्तारी कर एक बड़ा अपराध कर दिया है जिसको हिंदू कभी भी स्वीकार नहीं करेगा।
______________________________________
आगरा, 29 नवम्बर। सेंट जोंस चौराहे के पास रेलवे अंडर लाइन के पास झाड़ियों में शुक्रवार को आग लग गई। फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंच कर आग पर नियंत्रण पाया।
सेंट जोंस चौराहे के पास रेलवे अंडर लाइन के पास झाड़ियों की वजह से आग तेजी से फैली। आग इतनी बढ़ गई कि काला धुआं दूर तक दिखाई देने लगा।
रेलवे अंडर लाइन पर कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। बताया जा रहा है कि इसी कूड़े में किसी ने आग लगा दी थी। सड़क से गुजरने वाले लोगों ने फायर ब्रिगेड में सूचना दी।
______________________________________
आगरा, 29 नवम्बर। वाइल्ड लाइफ एसओएस और उत्तर प्रदेश वन विभाग ने संयुक्त रूप से चलाए गए बचाव अभियान में पिनाहट स्थित बजरिया गांव में खुले कुएं में गिरे एक सियार को बचाया। जानवर को स्वस्थ पाया गया और बाद में पास के उपयुक्त आवास में छोड़ दिया गया।
एक खुले कुएं के अंदर से आ रही अजीब आवाज को सुनकर ग्रामीण चौंक गए। उन्होंने पास जा कर देखा तो कुएं के अंदर एक सियार गिरा हुआ मिला, जिसके पास उसमें से निकलने का कोई मौका नहीं था।
सूचना पर वन्यजीव संरक्षण संस्था की दो सदस्यीय टीम सुरक्षित और कुशल बचाव सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उपकरणों के साथ स्थान पर पहुंची। एक घंटे तक चले बचाव अभियान में, वाइल्डलाइफ एसओएस टीम ने विशेष रूप से डिजाइन किए गए पिंजरे को सावधानीपूर्वक कुएं में नीचे उतारा और भयभीत सियार को उसमे कैद कर बाहर निकाला। साइट पर गहन चिकित्सा परीक्षण के बाद, उसे अच्छे स्वास्थ्य में पाया गया और पास के प्राकृतिक आवास में वापस छोड़ दिया गया।
______________________________________
समय रहते उपलब्ध कराएं
आगरा, 29 नवम्बर। सामाजिक संस्था लोकस्वर के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने मंडलायुक्त को पत्र लिख कर समय रहते गरीबों, असहायों को शीत लहर से बचाने के इंतजाम कराने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि सर्दी अपने पूरे यौवन पर आने को बेकरार है। हर साल शासन द्वारा गरीब जनता के लिए भरपूर इंतजाम किए जाते हैं ताकि वह सर्द हवाओं से बची रहे। अलाव जलाए जाते हैं, कंबलों का वितरण किया जाता है। शेल्टर होम में रहने के लिए रजाई आदि की व्यवस्था की जाती है। अक्सर देखा गया है पहले तो शासन से ही रसद की आवक विलंब से होती है फिर स्थानीय प्रशासन स्तर पर क्रियान्वयन में ढिलाई बरती जाती है। इतने विलंब से क्रियान्वयन होता है कि गरीब जनता के नाम पर आया हुआ धन बेकार हो जाता है। यह तो भला हो शहर की कुछ सामाजिक संस्थाओं द्वारा उसे अपने हाथ में लेकर गरीब जनता को कुछ राहत प्रदान की जाती है।
______________________________________
आगरा, 29 नवम्बर। उज्जैन में होने वाली 68वीं राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय मलखंब प्रतियोगिता में एम डी जैन इंटर कॉलेज के छात्र सुजल राणा और अमन कुमार उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जनपदीय क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल की सूचनानुसार अक्टूबर में 12 से 14 अक्टूबर तक झांसी में संपन्न हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर इन दोनों छात्रों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता उज्जैन में 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित होगी।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments