Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा 28 नवंबर। रिवर कनेक्ट कैंपेन के सदस्यों ने गुरुवार को यमुना आरती स्थल पर एक सभा का आयोजन किया, जिसमें बांग्लादेश में हिंदू संगठनों और मंदिरों पर लगातार हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की गई। सभा में उपस्थित भक्तों ने मांग की कि भारत सरकार इन हमलों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे।
सदस्यों ने कहा कि बांग्लादेश में इस्लामिक उग्रवादियों द्वारा हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है, जो कि न केवल देश में धार्मिक सहिष्णुता के लिए संकट पैदा कर रहा है, बल्कि भारत और बांग्लादेश के बीच सांस्कृतिक संबंधों को भी खतरे में डाल रहा है। गोस्वामी नंदन श्रोत्रिय ने इस्लामिक कट्टरपंथ के बढ़ते प्रभाव की आलोचना की और इसे भारत विरोधी गतिविधियों का हिस्सा बताया। सामाजिक कार्यकर्ता पद्मिनी अय्यर ने कहा कि हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे ये हमले पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं और कार्यवाही की मांग की।
सभा में विशेष रूप से इस्कॉन के श्री चिन्मय कृष्ण दास की बात की गई, जिन्हें हाल ही में बांग्लादेश में गिरफ्तार किया गया था। शहतोश गौतम ने उनके सम्मान के साथ रिहाई की मांग की। डॉ देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा कि यह सभा एकजुटता का प्रतीक है। संयोजक ब्रज खंडेलवाल ने कहा कि बांग्लादेश में सभी धार्मिक समुदायों के साथ संवाद और सहिष्णुता को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, ताकि सभी नागरिक एक सुरक्षित और समृद्ध जीवन जी सकें।
_____________________________________
आगरा, 28 नवम्बर। सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के प्रतिभावान चिकित्सक कालेज के बारे में लोगों की भ्रांति तोड़कर जटिल शल्य चिकित्सा को सफलता के साथ अंजाम दे रहे हैं।
कालेज में पिछले दिनों 60 वर्षीय मरीज के गुर्दे की जटिल शल्य चिकित्सा गई। मरीज दो साल से गुर्दे की बीमारी से ग्रसित था। विभिन्न परीक्षणों के बाद पाया गया कि मरीज के बायें गुर्दे में स्टेगहॉर्न केल्कुलस था जो एक प्रकारे का किड्नी स्टोन है जो बार बार मूत्र मार्ग में संक्रमण (यूटीआई) के कारण बन सकता है। शल्य चिकित्सा विभाग की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ऋचा जैमन, डॉ पुनीत श्रीवास्तव एवं डॉ भावना वर्मा द्वारा यह जटिल सर्जरी की गई। लगभग दो घंटे चली सर्जरी के पश्चात 8* 8cm एवं 400g की पथरी को सम्पूर्णत्या सफलतापूर्वक निकाला गया। मरीज के मुताबिक 40 साल पहले भी उसका एक गुर्दे का ऑपरेशन हो चुका है। संक्रमण व पुनरावृत्ती को रोकने के लिये ऑपरेशन आवश्यक होता है। चिकित्सा दल में डॉ प्रियंका ,डॉ ललित व डॉ मनु भी शामिल रहें। निश्चेतना विभाग से डॉ अपूर्व मित्तल व उनकी टीम में डॉ मंजरी का योगदान रहा।
इसके अलावा कॉलेज ने चिकित्सा के क्षेत्र में ऐतिहासिक सफलता हासिल करते हुए एक ऐसा जटिल ऑपरेशन किया है, जो अब तक सिर्फ दिल्ली और जयपुर जैसे बड़े शहरों में संभव था। मरीज कदम सिंह (उम्र 40, पेशा – रिक्शा चालक), बाह तहसील के सन्नपुरा गांव के निवासी हैं। परिवार के इकलौते कमाने वाले कदम सिंह पिछले 2 साल से पैरों में असहनीय दर्द और गैंगरीन की समस्या से जूझ रहे थे। उनके दोनों पैरों में खून का प्रवाह रुकने के कारण हालात इतने खराब हो गए थे कि वे न तो चल सकते थे और न ही काम कर पा रहे थे। दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने के बावजूद कोई राहत नहीं मिली। अंततः उन्होंने SN मेडिकल कॉलेज के CTVS सर्जन डॉ. सुशील सिंघल से संपर्क किया। जांच में पाया गया कि दिल से खून ले जाने वाली मुख्य धमनी (aorta) बंद हो गई थी, जिसके कारण पैरों तक खून नहीं पहुंच रहा था। मरीज की हालत को देखते हुए डॉ. सुशील सिंघल ने तुरंत कदम सिंह को भर्ती कर Aortobifemoral Bypass सर्जरी करने का निर्णय लिया। 50 सेंटीमीटर लंबी कृत्रिम धमनी (artificial graft) का उपयोग कर दिल से खून को पैरों तक पहुंचाने का रास्ता बनाया गया। सर्जरी लगभग 4 घंटे तक चली, जिसमें डॉक्टरों ने बारीकी से काम करते हुए रक्त प्रवाह को बहाल किया। ऑपरेशन के तुरंत बाद मरीज के पैरों का दर्द पूरी तरह खत्म हो गया। अब कदम सिंह न केवल सामान्य रूप से चल-फिर सकते हैं, बल्कि अपने काम पर लौटने के लिए भी तैयार हैं।
सर्जरी टीम में डॉ. सुशील सिंघल, डॉ. विजय सैनी, डॉ. आकाश, डॉ. जफर, एनेस्थीसिया टीम में डॉ. अर्चना, डॉ. मंजरी बंसल, डॉ. सुशांत, डॉ. एजाज, डॉ. सचिन थे।
_____________________________________
आगरा, 28 नवम्बर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ से शिकायत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और घटिया आजम खां के निकट स्थित विक्टोरिया इंटर कॉलेज में लंबे समय से चल रही बाहरी वाहनों की पार्किंग बंद करा दी गई।
कॉलेज प्रबंधक विवेक कुमार ने बाउंड्रीवाल में पर बोर्ड लगवा दिया है, जिस पर लिखा है, ‘पार्किंग बंद हो गई है। अपना वाहन तुरंत हटा लें।'
कालेज के खेल मैदान को पार्किंग में बदल दिए जाने की शिकायत कांग्रेस नेता तजेंद्र राजौरा ने चार माह पहले जिलाधिकारी से की थी। शिकायत में कहा गया था कि पिछले कई सालों से कालेज के जिम्मेदारों ने ही कालेज कैंपस की खाली जगह को पार्किंग में बदल दिया।
आसपास के दुकानदारों के अलावा अन्य लोगों के दोपहिया और चार पहिया वाहन कालेज कैंपस में खड़े किए जा रहे थे। पार्किंग के लिए बाकायदा फीस भी वसूल की जा रही थी। कालेज की बाउंड्रीवाल का एक हिस्सा तोड़कर पार्किंग के लिए आने वाली गाड़ियों के लिए अलग से एक गेट भी लगवा दिया था।
जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन पर कार्रवाई न होने पर तजेंद्र राजौरा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजा। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रशासन को निर्देश मिले तो तत्काल एक्शन हुआ। विक्टोरिया कालेज में होने वाली पार्किंग पर रोक लग गई है।
_____________________________________
आगरा, 28 नवम्बर। नाथ संप्रदाय के सद्गुरु राजा सोमनाथ योगेश्वर के 22वें वार्षिकोत्सव की तैयारियों को लेकर श्री सोमनाथ धाम के मठाधीश पीर डॉ शंकर नाथ योगी जी की अध्यक्षता में बैठक सोमनाथ धाम पर हुई।
श्री गुरु ठाकुर नाथ सेवा समिति के संयोजक गुरु सेवक हेमंत भोजवानी ने बताया कि सद्गुरु राजा सोमनाथ योगेश्वर का 22 वां वार्षिक उत्सव 17 से 19 दिसंबर तक मनाया जाएगा। डॉक्टर शंकरनाथ योगी के सानिध्य में निशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर लगाया जाएगा। निशुल्क ऑपरेशन, निशुल्क चश्मा वितरण, निशुल्क दवाइयां वितरण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को श्री सोमनाथ धाम पर ओ पी डी (नेत्र परीक्षण) प्रात 9 बजे से, 17 दिसंबर को श्रीमद् भागवत गीता पाठ से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा 18 दिसंबर को सांय 7 बजे से माता की चौकी 19 दिसंबर प्रातः छह प्रभात फेरी श्री सोमनाथ धाम से आरंभ होगी। योगी जहाज नाथ ने बताया गुरु जी के सानिध्य में 22 दिसंबर को सोमनाथ धाम से बड़ी संख्या में बसों द्वारा कानपुर में आयोजित श्री सतगुरु सोमनाथ जी के वार्षिक उत्सव में भक्त हिस्सा लेंगे।
बैठक में विश्वनाथ, श्री गुरु ठाकुर नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष भरत मंगलानी, महामंत्री घनश्याम ख्यानी, टीकम लालवानी, राजू लालवानी, लक्ष्मण कृष्णनानी, पंडित भूपेंद्र शर्मा, गुलाब भाई, वासुदेव चनदानी, चंद्रप्रकाश नाथवानी, लालचंद मोटवानी, हरीश नाथवानी, नरेश लखवानी, लक्ष्मण भावनानी, राजेश धनकानी, अशोक मुलानी, रूपचंद, जोन्नीभाई, प्रकाश लालवानी नरेंद्र नानू, नरेश चावला, राहुल, लोकेश, मोहनलाल बोधवानी, थावंर दास, पंजुमल यश आहूजा आदि मौजूद रहे।
_____________________________________
आगरा, 28 नवम्बर। किसानों की मानहानि और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अपमान में दायर वाद में मंडी की भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत गुरुवार को कोर्ट में पेश नहीं हुईं। न ही उनका कोई अधिवक्ता कोर्ट में हाजिर हुआ। कोर्ट ने कंगना रनौत के दिल्ली और मनाली के दोनों पते पर कोर्ट द्वारा भेजे गए नोटिस की तामीलात को पर्याप्त मानते हुए पत्रावली में आदेश के लिए 12 दिसंबर की तिथि नियत की है।
उक्त मामले में कोर्ट ने विगत 13 नवंबर को कंगना रनौत को दिल्ली और मनाली के पते पर नोटिस भेज कर कहा था कि वह 28 नवंबर को व्यक्तिगत रूप से या अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में उपस्थित होकर यह सुनिश्चित करें कि उन्हें अपना पक्ष रखना है या सुनवाई करानी है। कोर्ट ने यह भी हिदायत दी थी कि अगर नियत तिथि 28 नवंबर को कंगना कोर्ट में उपस्थित नहीं होती हैं अथवा अपना पक्ष नहीं रखतीं हैं तो उक्त वाद में अग्रिम कार्रवाई कर दी जाएगी।
कंगना न तो स्वयं कोर्ट में हाजिर हुईं और न ही उनके अधिवक्ता हाजिर हुए। वादी अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा एडवोकेट की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्ग विजय सिंह भैया, रामदत्त दिवाकर, बीएस फौजदार, चौधरी अजय सिंह, करतार सिंह भारतीय, राकेश नौहवार, राजेंद्र गुप्ता धीरज, अजय कुमार सागर आदि अधिवक्ताओं ने कहा कि कंगना ने कोर्ट के आदेश की अवहेलना की है।अधिवक्ताओं ने दलील दी कि कंगना के खिलाफ संज्ञान लेकर उन्हें तलब करने के आदेश पारित किए जाएं। कोर्ट ने अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद आदेश के लिए 12 दिसंबर की तिथि नियत कर दी।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments