Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 23 नवम्बर। विकास प्राधिकरण (एडीए) की उपाध्यक्ष एम अरुण्मोझी ने शनिवार को ताजमहल पूर्वी एवं ताजमहल पश्चिमी गेट पर स्थित साफ-सफाई, टाॅयलेट-कम-यूटिलिटी ब्लाॅक्स, टिकट वेंडिंग मशीन, टीएफसी तथा वाॅटर एटीएम का स्थल निरीक्षण किया।
ताजमहल के दोनों द्वारों पर बने टाॅयलेट्स की साफ-सफाई संतोषजनक नहीं पायी गयी, जिस पर उपाध्यक्ष ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये एजेन्सी को कारण बताओ नोटिस हेतु एवं तत्काल समुचित सफाई कराने के निर्देश दिये।
शिल्पग्राम स्थित आनलाइन टिकट वेंडिंग मशीन पर आरती नामक महिला की ड्यूटी थी, जो स्थल पर उपस्थित नहीं थी जिस पर सम्बन्धित को संचालन व देख-रेख हेतु निर्देशित किया गया। उपाध्यक्ष ने शिल्पग्राम में वाहन पार्किंग हेतु बूम बैरियर लगाने तथा गोल्फ कार्ट्स से ऑनलाइन टिकटिंग के निर्देश दिए और समस्त गोल्फ कार्ट्स को शिल्पग्राम में उपलब्ध करने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने देखा कि आई लव आगरा से ताजमहल पूर्वी गेट तक सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त है, जिसमें ठीक करने हेतु तथा गमले लगाने वाली कम्पनी को टूटे पौधे एवं अव्यवस्थित गमलों को व्यवस्थित करने हेतु अभियंतागण को निर्देश दिये।
________________________________
आगरा, 23 नवम्बर। विश्वदाय स्मारक फतेहपुरसीकरी में मरियम पैलेस की सीढ़ी चढ़ते समय स्पेन की एक बुजुर्ग महिला पर्यटक अचानक गिर पड़ी, जिससे उसे चोट आई है। सीकरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला पर्यटक को आगरा के लिए रैफर कर दिया गया। 88 वर्ष की स्पेनिश महिला सीढ़ी चढते समय पैर मुड़ने से गिरी।
मौके पर पहुंचे सुरक्षा गार्ड्स ने एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार दिया गया। स्पेन के पर्यटकों का 35 सदस्यीय दल अपराह्न लगभग दो बजे सीकरी का भ्रमण कर रहा था। इसी दौरान यह घटना घटी।
________________________________
आगरा, 23 नवम्बर। ट्रांस यमुना स्थित लिटिल एंजल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को इंटर स्कूल शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें 13 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। लड़कों की श्रेणी में प्रथम स्थान शिवालिक कैम्ब्रिज कॉलेज, द्वितीय स्थान लिटिल एंजल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल और तृतीय स्थान होली पब्लिक जूनियर कॉलेज ने प्राप्त किया।
लड़कियों की श्रेणी में प्रथम स्थान सेंट विवेकानंद पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान शिवालिक कैम्ब्रिज कॉलेज और तृतीय स्थान लिटिल एंजल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल को मिला।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजय तोमर, मोहित बंसल, राजपाल सिंह सोलंकी, सुमन लता यादव, संजय दुबे और देवेंद्र सिंह रहे। विद्यालय के निदेशक किशन शाक्य, प्रिंसिपल डॉ. श्रुति शर्मा ने बच्चों को ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया।
________________________________
आगरा, 23 नवम्बर। विकास प्राधिकरण (एडीए) के कर्मचारी ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए एटीएम में मिले पांच लाख रुपये बैंक मैनेजर को लौटा दिया।
ताजनगरी स्थित एडीए हाइट्स में पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम लगा है। इसी बिल्डिंग में एडीए के कर्मचारी दाऊदयाल राजपूत की ड्यूटी है। वे मेंटेनेंस इंचार्ज के तौर पर यहां काम कर रहे हैं।
शनिवार को कर्मचारी एटीएम से पैसे निकालने गया था। यहां पर उसे पांच लाख रुपये का बंडल दिखाई दिया। आसपास कोई नजर नहीं आया।
बाद में पता चला कि थोड़ी देर पहले एटीएम में कैश भरने के लिए एक टीम आई थी। हो सकता है कि उसी टीम से यह नोटों बंडल गिर गया हो। कर्मचारी ने पहले तो अपने विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और फिर बैंक मैनेजर से संपर्क किया। इसके बाद उन्होंने बैंक मैनेजर योगेश सिरोही को पांच लाख रुपये का बंडल लौटा दिया। इसकी उन्होंने रिसीविंग भी ली।
________________________________
Post a Comment
0 Comments