Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 20 नवम्बर। थाना बरहन क्षेत्र के आंवलखेड़ा रोड कॉरिडोर रेलवे पुल के पास एक मोटरसाइकिल चलते-चलते आग का गोला बन गई।
मोटरसाइकिल पर सवार दंपति सड़क पर गड्ढा पड़ने की वजह से गिर गए। गिरते ही मोटरसाइकिल में आग लग गई, लेकिन दंपति ने बमुश्किल अपनी जान बचाई। घटना में मोटरसाइकिल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई, लेकिन दंपति के शरीर पर कोई गंभीर चोट नहीं आई। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
_____________________________________
आगरा, 20 नवम्बर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आवंटित धनराशि और सुविधाओं की समीक्षा के लिए सीआरएम की 16 सदस्यीय टीम बुधवार को आगरा पहुंची। टीम जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों, उप केंद्रों, सीएचसी, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल और एसएन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर रही है। टीम में केंद्र के प्रतिनिधियों के साथ-साथ वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन और यूनिसेफ के सदस्य भी शामिल हैं। जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए टीम ने विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। मरीजों से बातचीत की। उन्हें दवाइयां कहां से मिल रही हैं, सफाई की स्थिति क्या है और चिकित्सकों द्वारा इलाज किस तरह किया जा रहा है सब की जानकारी ली। टीम के निरीक्षण के दौरान खामियां भी पाई गईं। खासकर इमरजेंसी वार्ड और शौचालय की स्थिति को लेकर टीम ने गंभीर आपत्तियां जताईं। डॉ. रचना की अगुवाई में निरीक्षण के दौरान दवाइयों, ऑक्सीजन सप्लाई और बाहरी चिकित्सकों से परामर्श लेने के मामलों में खामियां मिलीं।
_____________________________________
आगरा, 20 नवम्बर। रेल डिवीजन में यात्रियों की सुविधाओं के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। निचले स्तर के अधिकारी और कर्मचारी यात्रियों की सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर लापरवाही तो नहीं बरत रहे, इसको लेकर रेलवे की सर्विस इंप्रूवमेंट टीम ने ईदगाह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। जहां टीम के सदस्यों को कई कमियां मिली, जिन्हें उन्होंने अधीनस्थों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इस निरीक्षण में स्टेशन की सभी प्रमुख सुविधाओं जैसे प्रतीक्षालय कक्ष, प्लेटफॉर्म, कैटरिंग स्टॉल, बुकिंग ऑफिस, सर्कुलेटिंग एरिया, रिजर्वेशन ऑफिस और वाटर बूथ का गहनता से निरीक्षण किया गया। टीम ने निरीक्षण के दौरान ईदगाह रेलवे स्टेशन के रखरखाव और सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए और जहां सुधार की आवश्यकता थी, वहां संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
_____________________________________
आगरा, 20 नवम्बर। जनपद स्तरीय युवा उत्सव की भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः रति कुमारी, शिवानी, कीर्ति भारद्वाज ने प्राप्त किया। कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय राधा कुमारी, अंशु शर्मा, अमन सिकरवार, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में निखिल कुमार, यश यादव, कौशल गोयल, पेंटिंग प्रतियोगिता में कृतिका यादव, नेहा सिंह, एंजेलिना सिंह ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त किए हैं।
जेपी सभागार, खन्दारी कैम्पस में हुए कार्यक्रम में विज्ञान और प्रौद्योगिकी-विज्ञान मेला प्रदर्शनी समूह और व्यक्तिगत, युवा कलाकार प्रतियोगिता पेन्टिंग, मोबाईल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, युवा लेखक प्रतियोगिता-कविता लेखन, भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रतियोगिता, ’पारम्परिक लोक नृत्य (समुह) का आयोजन किया गया, जिसमें 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सांसद राजकुमार चाहर ने प्रशस्ति पत्र, मैडल तथा चेक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, उपायुक्त मनरेगा रामायन यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति, जिला युवा कल्याण अधिकारी श्रवण कुमार सहगल आदि उपस्थित रहे।
_____________________________________
आगरा, 20 नवम्बर। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने बुधवार को नूरी दरवाजा स्थित एक गोदाम पर छापामार कर 170 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की। गोदाम स्वामी पर 29 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
गोदाम स्वामी विपुल अग्रवाल पर प्रतिबंधित पॉलीथिन का कारोबार करने के लिए पच्चीस हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। वहीं दूसरी ओर पास ही स्थित एक और दुकान पर प्रतिबंधित पॉलीथिन पाये जाने पर चार हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
फतेहाबाद रोड स्थित वीआईपी मार्ग के फुटपाथों पर कब्जा कर कुछ लोग रजाई गद्दे और चीनी मिट्टी के क्रोकरी का सामान बेच रहे थे। नगर निगम कर्मियों ने जब उन्हें हटाने की कोशिश की तो वे झगड़ने पर आमादा हो गये। इसकी जानकारी नगर निगम प्रशासन को मिली तो अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव के निर्द्रेश पर मौके पर पहुंची निगम की टीम ने सख्ती से पेश आते हुए सभी दुकानदारों को फुटपाथों से हटा दिया।
लेडी लायल अस्पताल के पास कोयले की भट्ठियां जलाकर चाय आदि बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई कर दनकी भट्ठियों को नष्ट करा दिया गया। विजय कुमार अग्रवाल नाम के व्यक्ति ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विश्वनाथ शर्मा को शिकायत की थी कि लेडी लायल अस्पताल के आसपास चाय आदि बेचने वाले कुछ दुकानदार कोयले की भट्ठियों का उपयोग कर प्रदूषण फैला रहे हैं। इस पर उन्होंने नगर निगम प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी।
_____________________________________
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments