Agra News: खबरें आगरा की....

संजय प्लेस पार्क में इंडिया राइजिंग ने किया श्रमदान
आगरा, 17 नवम्बर। टीम इंडिया राइजिंग ने रविवार को संजय प्लेस के शहीद स्मारक के निकट पार्क में श्रमदान कर इसको स्वच्छ, सुंदर व हराभरा बनाने की मुहिम शुरू की। बड़े पेड़ों की ट्रिमिंग की गई, जिससे नीचे वाले पेड़ों को बढ़ने के लिए सूरज की रोशनी मिल सके, पार्क से कूड़ा व खर-पतवार हटाकर साफ किया गया।
अभियान में इंडिया राइजिंग के अध्यक्ष नितिन जौहरी ने बताया कि सहयोग करने वालों में अमिताभ गुप्ता, अमित कोहली, संजय दीक्षित, यतेंद्र सिसोदिया, आरपी सक्सेना, रवि गुप्ता, अंकुर गर्ग, कृष्ण कुमार अग्रवाल, त्रिलोचन अरोरा, संगीता राठौर, अनु अरोरा, वैशाली गोयल, संस्कृति, हर्षिका सिंह, वंदना कक्कड़, बब्बल परमार, सविता सिंह, नीतू सिंह, रजनी अग्रवाल, एस के बग्गा, वसीम कलाम, अंकुर सिंह, बलराम कांत, दीपक बघेल, लालाराम तेंगुरिया, नामित सिसोदिया, अभिषेक सिसोदिया आदि शामिल रहे।
________________________________________
फाइल दबाये रखने वाले बाबू को नगरायुक्त ने किया सस्पेंड
आगरा, 17 नवम्बर। नगर निगम के नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कार्य में लापरवाही बरतने पर एक पटल सहायक को निलंबित कर दिया। मामला छत्ता वार्ड में एक भवन के म्यूटेशन से संबंधित है।
स्व. उमा देवी पत्नी स्व. अमर नाथ बंसल के भवन के नामांतरण के संबंध में भवन स्वामी द्वारा दर्ज कराई गयी शिकायत में कहा गया था कि भवन स्वामी 21-18 डी के मालिक हैं, जिसका क्षेत्रफल 1080.28 वर्ग मीटर है इसमें से मात्र करीब 288.34 वर्ग मीटर का विक्रय गिर्राज किशोर बंसल पुत्र स्व. राम बाबू बंसल को आठ सितंबर 2021 को कर दिया गया था, किन्तु नगर निगम के कर निर्धारण के लिए इस प्रोपर्टी के पूर्ण भाग पर ही गिर्राज किशोर बंसल का नाम दर्ज कर दिया गया है।
शिकायत पर इंस्पेक्टर द्वारा संबंधित लिपिक पीयूष कुमार सिंह को अपनी रिपोर्ट देकर इसे सही करने के निर्देश दिये थे। इसके बावजूद लिपिक ने पोर्टल पर सही सूचना दर्ज करने  के बजाय फाइल को ही दबा दिया। 
नगरायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी को इसकी जांच के आदेश दिये थे। जांच में बाबू की लापरवाही सामने आने पर नगरायुक्त ने बाबू को निलंबित करने के आदेश दिये।
________________________________________
नगर निगम के जोनल अधिकारियों समेत 15 को नोटिस
आगरा, 17 नवम्बर। अक्टूबर माह में लक्ष्य के अनुरुप कर वसूली न करने पर चार जोनल अधिकारी समेत 15 कर्मचारियों को नगर आयुक्त ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। स्पष्टीकरण न देने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने अप्रैल से अक्तूबर तक की कर वसूली की समीक्षा की थी। इस दौरान पाया गया कि 31 अक्टूबर तक लक्ष्य के अनुरुप वसूली नहीं की गई है। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए नगर आयुक्त ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले राजस्व निरीक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के आदेश दिये हैं।
जोनल अधिकारी ताजगंज चंद्रपाल सिंह, जोनल अधिकारी छत्ता विजय सिंह, जोनल अधिकारी लोहामंडी अवधेश और जोनल अधिकारी हरीपर्वत अक्षय कुमार के अलावा टीएस छत्ता नरेंद्र पाल सिंह, टीएस हरीपर्वत गजेद्र सिंह और टीएस लोहामंडी रामबाबू के अलावा राजस्व निरीक्षक शमशेर सिंह, राजकुमार, किरन शर्मा, मणिपाल, सपन सिंह, वीरेंद्र चंदेल, सलीम और शराफत अली को नोटिस जारी किए गए। तय समय में स्पष्टीकरण न देने पर इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए शासन को लिखने की भी चेतावनी दी गई है।
________________________________________
एम डी जैन के प्रियांशु राष्ट्रीय स्कूली बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे
आगरा, 17 नवम्बर। एम डी जैन इंटर कॉलेज के प्रियांशु यादव को राष्ट्रीय स्कूली बास्केटबॉल प्रतियोगिता (19 वर्ष) उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल किया गया है। यह प्रतियोगिता 20 से 26 नवंबर तक पटियाला पंजाब में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी एमडी जैन इंटर कालेज के क्रीड़ा शिक्षक रीनेश मित्तल ने दी।
________________________________________


________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments