Agra News: खबरें आगरा की....

जयपुर हाउस में 101 कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा शुरू
आगरा, 16 नवम्बर। जयपुर हाउस के श्री राम पार्क में मंगल कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भ देवी भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। 101 कलश के साथ युवतियां व महिलाएं बैंडबाजों के भक्ति गीतों के साथ कलश यात्रा में सम्मिलित हुईं।
सुबह चिंताहरण मंदिर से भगवान श्री कृष्ण व राधा रानी के स्वरूप रथ पर सवार होकर बैंड बाजो के साथ देवी-देवताओं के जयघोष के बीच दिव्य-भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। मुख्य यजमान प्रवीन मित्तल उषा मित्तल
के सिर पर श्रीमद देवी भागवत पुराण लेकर चल रहे थे। 
वृंदावन धाम के यज्ञाचार्य व कथा व्यास आचार्य श्री ऋषि महाराज किंकर जी की उपस्थिति में सात दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा की शुरुआत की गई। 
मुकुल गर्ग ने बताया कि प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक 11-कुंडीय धनवर्षा श्री महालक्ष्मी महायज्ञ, अपराह्न 3 बजे से 6 बजे तक - श्रवण कथा, सायं 6:30 बजे से 7 बजे तक - काशी के विश्वप्रसिद्ध पंडितों द्वारा काशी आरती होगी। इस दौरान अनुराग मित्तल, डॉ अम्बरीश अग्रवाल, गौरव मित्तल, राज किशोर गर्ग, आशीष गर्ग, राजीव अग्रवाल नितिन जैन, अनुज शर्मा, वेद प्रकाश दीक्षित, हेमेंद्र दीक्षित, पूजा मित्तल, ओएस गर्ग, राजीव सिंघल चितरमल अग्रवाल, सुरेश चंद अग्रवाल मौजूद रहे।
______________________________________
68वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालय मलखंब प्रतियोगिता में आगरा बना उप विजेता
आगरा, 16 नवम्बर। झांसी में 12 से 14 नवंबर तक आयोजित 68वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालय मलखंब प्रतियोगिता में आगरा मंडल के बालकों ने उपविजेता होने का गौरव हासिल किया।
देव शिवा वंश अमन ललित ईशु शिवम, विनय, आशीष, सुजल राणा, कार्तिकेय आदि ने स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक जीतकर उप विजेता बनने का गौरव हासिल किया। ओवरऑल विजेता झांसी रहा। यह जानकारी एमडी जैन आईइंटर कॉलेज के क्रीड़ा शिक्षक रीनेश मित्तल ने दी। टीम में 12 छात्र एमडी जैन इंटर कॉलेज के थे। 
______________________________________
शरारती तत्वों ने दुर्गा माता की मूर्ति खंडित की
आगरा, 16 नवम्बर। शरारती तत्वों द्वारा ट्रांस यमुना क्षेत्र में कांशीराम आवासीय योजना में बने मंदिर में दुर्गा माता की मूर्ति को खंडित कर फिजा बिगाड़ने की कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया। पुलिस ने घटना से ग़ुस्साए लोगों को दूसरी मूर्ति स्थापित कराने का आश्वासन दिया।
थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र में रामलखन इंटर कॉलेज के सामने बने कांशीराम आवास योजना बी ब्लॉक प्रथम में बने मंदिर में देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने माता की मूर्ति को पत्थर से तोड़कर खंडित कर दिया। सुबह क़रीब पांच बजे कुछ श्रद्धालु मंदिर की साफ-सफाई करने पहुंचे तो उन्हें खंडित मूर्ति मिली।
मंदिर पहुंचे ईश्वरी प्रसाद ने बताया कि उन्होंने माता की मूर्ति को खंडित देखा तो इसकी सूचना डायल 112 पर दी। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और निरीक्षण किया। ईश्वरी प्रसाद ने लिखित में इसकी शिकायत थाने पर अज्ञात के खिलाफ दी है। थाना ट्रांसयमुना प्रभारी भानु प्रताप सिंह और चौकी इंचार्ज राजकुमार गोस्वामी ने लोगो को नई मूर्ति स्थापित करने का आश्वाशन दिया।
______________________________________
न्यू आगरा में कार मैकेनिकों के चालान काटे गए, सड़क पर बना रखे थे वर्क्सशॉप
आगरा, 16 नवम्बर। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने अभियान चलाकर शनिवार को न्यूआगरा, भगवान टाकीज, दयालबाग रोड, घटिया आजम और अब्बूलाला की दरगाह के पास से अतिक्रमण हटवाये। इस दौरान साढे पैंतीस हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। तीन कार मैकेनिकों के चालान भी किये गये जिन्होंने न्यूआगरा डी ब्लॉक जाने वाली गली के मुहाने पर एसी मरम्मत के वर्क्सशॉप खोल रखे थे। इनकी वजह से गली में जाम की स्थिति बन रही थी। इसकी शिकायत नगर निगम प्रशासन से की गई थी।
न्यू आगरा में सड़क किनारे जली अवस्था में खड़ी कार को जब्त कर लिया। यहां से छह खोखों और 42 ठेल धकेल को हटाया गया। वजीरपुरा में सीताराम मंदिर के पास कबाड़ी द्वारा अतिक्रमण करने पर 2500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा कार एसी गली में मैसर्स आगरा कार एसी, हिन्दुस्तान कार एसी और भारत कार एसी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना अदा करने को कहा तो ये लोग विरोध करने लगे। इस पर निगम की ओर से कोर्ट को इनके खिलाफ चालान भेज दिये गये। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता, जेडएसओ राजीव बालियान, जेई इंद्रजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments