Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 14 नवंबर। मेट्रो ट्रेन के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने आरबीएस कॉलेज से आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन तक अपलाइन सुरंग का निर्माण पूरा कर लिया है। यह सुरंग ताज ईस्ट गेट और सिकंदरा के बीच बन रहे पहले कॉरिडोर के बैलेंस सेक्शन का हिस्सा है। पहले कॉरिडोर के शेष चार भूमिगत स्टेशनों की सिविल संरचना का निर्माण भी पूरा होने के कगार पर है।
फिलहाल इन सभी स्टेशनों पर फिनिशिंग और सिस्टम आदि का काम चल रहा है। डाउन लाइन में राजा की मंडी और आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन के बीच सुरंग का निर्माण चल रहा है। इसके अतिरिक्त, टीबीएम 3 ने 120 रिंग्स लगाकर लगभग 170 मीटर सुरंग का निर्माण पूरा कर लिया है।
______________________________________
आगरा, 14 नवंबर। नगर निगम इंटर कॉलेज के दो छात्र 68वीं राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे। ध्रुव राजनंद गांव छत्तीसगढ़ में 17 से 22 नवंबर तक आयोजित होने वाले 14 वर्ष बास्केटबॉल में एवं शिवाजी दुबे 16 से 20 तक गोरखपुर में आयोजित होने वाली 68वीं राष्ट्रीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिभाग़ करेंगे। यह जानकारी जनपदीय क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल ने दी।
______________________________________
आगरा, 14 नवंबर। स्वास्थ्य विभाग की टीम और फैमिली हेल्थ इंडिया संस्था द्वारा एंबेड परियोजना के अंतर्गत गुरुवार को अभियान के तहत टीला जोशियान, नगला फकीरचंद, देव नगर सहित विभिन्न बस्तियों में जागरूकता रैली निकालकर और नुक्कड़ नाटक करके लोगों को मच्छर जनित रोगों से बचाव को जागरूक किया और एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में मच्छर जनित रोगों के प्रति जन जागरूकता के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, और गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है ।
जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया कि नगर निगम के सहयोग से नालियों की सफाई करके एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया जा रहा है।
- घर में होने वाले कचरे को ज्यादा दिनों तक घर के अंदर इकट्ठा नहीं करें
- नियमित रूप से घर में जमा किए गए पानी (कूलर इत्यादि) को हटाएं
- पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें
- मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाएं
- मच्छरदानी लगाकर सोएं
- खिड़की और दरवाजे बंद रखें।
______________________________________
आगरा, 14 नवंबर। किशोर न्याय समिति उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देश पर मनाये जा रहे बाल कार्निवाल के तहत किशोर सुधार गृह सिरोली मलपुरा पर रंगा रंग कार्यक्रम और विजयी खिलाड़ियों क़ो पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। पुरस्कार पाकर किशोरों के चेहरे खिल उठे। प्रतियोगिता मे शानदार प्रदर्शन के लिए बेस्ट खिलाडी की शील्ड मनी यादव और बेस्ट ऑल राउंडर खिलाडी रामू क़ो सील्ड प्रदान की गई। पांच दिन चली प्रतियोगिता में योग, डांस, गायन, पेंटिंग, क्यूब, भाषण, वॉलीबॉल, लूडो, कबड्डी, शतरंज, कैरम आदि प्रतियोगिता के विजयी खिलाड़ियों क़ो शील्ड प्रदान पर सम्मानित किया गया।
समापन के दौरान मुख्य अतिथि दिव्यांनंद द्विवेदी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पुरस्कार वितरित किए। जग शांति फाउंडेशन की सचिव प्रमिला शर्मा, डीपीओ अजय पाल सिंह ने खिलाड़ियों के खेल भावना की प्रसंशा की कार्यक्रम का संचालन खेल प्रभारी दिग्विजय सिंह ने किया। धन्यवाद राम सूरत यादव प्रभारी अधीक्षक ने किया।
विजयी खिलाड़ियों में शतरंज में अनमोल प्रथम, योगेश दूसरे, सोनवीर तीसरे, लूडो में रामू प्रथम, साहिल द्वितीय, संजय तीसरे, कैरम में विशाल प्रथम, रामू दूसरे, भोला तीसरे स्थान पर रहे।
______________________________________
आगरा, 14 नवंबर। पवित्र हिंदू पर्व बैकुंठ चौदस पर बड़ी संख्या में शहरवासियों ने एत्माद्दौला व्यू प्वाइंट पर दीप दान किया और विशेष यमुना आरती में भाग लिया। नंदन श्रोत्रिय ने आरती का आयोजन किया।
डॉ देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा आगरा के लोगों में मां यमुना के प्रति श्रद्धा और भक्ति का नया जोश देखा जा रहा है। शशि कांत उपाध्याय ने कहा कि उमड़ती भीड़ को देखकर हम आशान्वित हैं कि अब दिन फिरने वाले हैं और हमारा मिशन कामयाब होगा। रिवर कनेक्ट कैंपेन के संयोजक ब्रज खंडेलवाल ने कहा कि यमुना नदी को प्रदूषण से मुक्त करने का वक्त आ गया है। ताज महल के डाउनस्ट्रीम बैराज बनाने का कार्य योगी सरकार को शीघ्र शुरू करना चाहिए।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments