Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 10 नवंबर। कर्नाटक के तीन बार मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री रहे स्व. रामकृष्ण हेगड़े द्वारा वर्ष 1997 में स्थापित राजनीतिक दल "लोक शक्ति" (एनडीए का संस्थापक सदस्य दल) का राष्ट्रीय अधिवेशन नामनेर चौराहे के निकट सूर्या होटल में रविवार को आयोजित किया गया।
अधिवेशन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह आर्य बघेल ने कहा कि वंचित, शोषित और पिछड़े समाज की आवाज को बुलंद करने वाली अपनी विचारधारा और सामाजिक समीकरण के बलबूते हम उत्तर प्रदेश और दिल्ली में पार्टी को मजबूत करने की दिशा में पहला कदम बढ़ाएंगे। कर्नाटक की तर्ज पर उत्तर भारत में लोक शक्ति पार्टी को मजबूती से खड़ा किया जाएगा।
अधिवेशन में नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए हाथरस के देवेंद्र सिंह आर्य बघेल को पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। राष्ट्रपति पदक से सम्मानित पूर्व अपर पुलिस महानिदेशक बिजेंद्र सिंह (नोएडा) को प्रधान राष्ट्रीय महासचिव, हाथरस की पूर्व सांसद सारिका सिंह बघेल, दिल्ली के वेदपाल शास्त्री व भूपेंद्र सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अलीगढ़ के महेंद्र सिंह लोधी को राष्ट्रीय संयोजक, आगरा के महेंद्र सिंह को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, अलीगढ़ के राजपाल सिंह आर्य सविता एवं अनिल वर्मा एडवोकेट (दिल्ली) को राष्ट्रीय महामंत्री, प्रो. भुवनेंद्र सिंह को राष्ट्रीय महासचिव, राजेश कुमार बघेल एडवोकेट, सुमित के. रमन और अजीत सिंह जाटव को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, नारायण सिंह एड. राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेश लोधी को प्रांतीय संयोजक, उत्कर्ष मनोज कुमार को उप्र लोक शक्ति युवा परिषद कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और सरदार मुकेश सैनी (अलीगढ़) को महात्मा ज्योतिबा फुले ब्रिगेड का राष्ट्रीय संयोजक चुनकर स्वागत किया गया। सुरेश प्रधान निर्वाचन अधिकारी रहे।
______________________________________
आगरा, 10 नवंबर। शी विल इंस्पायर संस्था ने विजय नगर स्थित स्पोर्टस बज में रविवार को प्लेटोपिया किड्स कार्निवल का आयोजन किया। मुख्य अतिथि शिक्षाविद नीलम मेहरोत्रा, रुनु दत्ता और संस्थापक राशि गर्ग ने कार्निवल का शुभारंभ किया। आयोजन परिसर में बच्चों से संबंधित विभिन्न स्टॉल्स लगायी गयीं, जिन पर बच्चे अपनी मम्मियों के साथ जमकर मस्ती कर रहे थे।
संस्थापक राशि गर्ग ने बताया कि संस्था का उद्देश्य नारी सशक्तिकरण को नये आयाम देना है। जो महिलाएं उद्यमिता के क्षेत्र में स्टार्ट अप कर रही हैं, अपने कौशल का विकास करने की ललक लिये आगे आ रही हैं, उन्हें संस्था अपने विभिन्न आयोजनों में मंच प्रदान करती है।
कंगारू किड्स, डीआइवाइ और वीनस प्ले स्कूल सहित दिव्या गुप्ता, चांदनी अग्रवाल, अनुष्का वर्मा, कृषिका जैन ने बच्चों के लिए विविध खेलों, खिलौने एवं स्टेशनरी की स्टॉल लगायीं। नेहा अग्रवाल ने जैविक खेती के बारे स्टॉल के माध्यम से बताया।
कार्निवल में विशेषज्ञ दीक्षा असवानी ने आगरा में पहली बार हो पोनोपोनो हवाइन तकनीक के बारे में जानकारी दी। पूजा लूथरा ने बच्चों को फाइनेंशियल मैनेजमेंट के टिप्स दिए।
______________________________________
आगरा, 10 नवंबर। यमुना आरती स्थल पर रविवार सांय पर्यावरणविदों, प्रकृति प्रेमियों की एक गोष्ठी में आगरा शहर में बढ़ते कंक्रीटीकरण, टाइल्स, मल्टी स्टोरीड भवन, मोबाइल टावरों से पक्षियों को हो रहे नुकसान पर आक्रोश और अफसोस जाहिर किया गया।
लोक स्वर के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने गौरैया पक्षी की घटती संख्या पर चिंता व्यक्त की गई। डॉ देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा कि अगर संतुलित विकास नहीं हुआ तो भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। डॉ मुकुल पांड्या ने बताया कि झाड़ियां और क़रील टाइप पेड़ पौधे रिहायशी क्षेत्र बढ़ने से खत्म हो चुके हैं, पक्षियों को पसंद शांति शोर में तब्दील हो चुकी है। सभी नगरवासी पक्षियों को संरक्षित करने के लिए प्रयास करें।
रिवर कनेक्ट कैंपेन के ब्रज खंडेलवाल ने बताया कि यमुना किनारा रोड पर अत्यधिक शोर वाहनों की आवाजाही और बंदरों के उत्पात से गौरैया ही नहीं, तोते, मैना, कौए, आदि सभी लुप्त होते जा रहे हैं। दस साल पहले यमुना आरती स्थल पर हर समय गौरैया तथा अन्य पक्षियों का जमावड़ा रहता था, अब परिदृश्य बदल चुका है। गोष्ठी में सर्वश्री चतुर्भुज तिवारी, शशिकांत उपाध्याय, शाहतोश गौतम, निधि पाठक, पद्मिनी अय्यर, समर्थ गुप्ता, उपदेश कुमार, राकेश गुप्ता, दीपक जैन, नंदन श्रोत्रिय ने भाग लिया।
______________________________________
आगरा, 10 नवंबर। थाना एत्माद्दौला के ट्रांसयमुना कॉलोनी में देर रात्रि चोरों ने इन्वर्टर बैटरी की दुकान के ताले तोड़कर उसमे रखी छह बैटरियों सहित एक लाख की नगदी पार कर दी। चोर ऑटो रिक्शा में बैटरियां रखकर बड़े ही आराम से चले गए। पूरी घटना दुकान के पास स्थित गाड़ियों के शोरूम के बाहर वाले सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
ट्रांसयमुना कॉलोनी फेस वन गोयल चौराहे पर अंकित बंसल की बंसल बैटरी हाउस के नाम से दुकान है। रोजाना की तरह अंकित और उनके पिता शनिवार की रात दुकान पर ताला लगाकर अपने घर चले गए थे। देर रात करीब 3:14 पर हरे रंग का बिना नम्बर का ऑटो उनकी दुकान से कुछ कदम आगे जाकर खड़ा हो गया। ऑटो में से पहले दो युवक निकले और दुकान के पास स्थित एक खाली प्लॉट में चले गए। कुछ देर बाद वही दोनों युवक प्लॉट से बाहर आकर बंसल बैटरी हाउस की दुकान के बाहर बैठ गए। उनमें से एक लड़का दुकान के शटर के पास खड़ा होकर इधर-उधर देखने के बाद दुकान में लगे तालों को तोड़ने की कोशिश करता है।
ताला न टूटने पर दूसरा लड़का ऑटो के पास जाकर उसमे रखे सब्बल को लेकर आता है। सब्बल की सहायता से दोनों लड़के दुकान के शटर को उठाकर तालों को तोड़ देते हैं। कुछ समय बाद ही ऑटो वापस आकर दुकान के बाहर फ़िरोज़ाबाद जाने वाले मार्ग की तरफ मुँह करके खड़ा हो जाता है। ऑटो में से दो अन्य युवक बाहर निकलते हैं और दुकान में घुसे उनके साथियों की मदद से बैटरीयां उठाकर ऑटो में रखने लग जाते हैं। चोरो द्वारा पहले चार छोटी बैटरीयों को दुकान से चोरी करके ऑटो में रखा जाता है और बाद में दो बड़ी बैटरीयों को उठाकर ऑटो में रख लिया जाता है। चोरी करने के बाद चोर दुकान का शटर गिराकर बड़े ही आराम से मौके से फरार हो जाते हैं।
दुकान स्वामी अंकित बंसल ने बताया कि पुलिस को 112 पर फ़ोन करके सूचना दी गई थी। पुलिस मौके पर आंकर सीसीटीवी देख गई। मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरो की तलाश में जुट गई है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments