Agra News: खबरें आगरा की....

छठ पूजा को लेकर महापौर ने बल्केश्वर घाट सहित अन्य घाटों का किया निरीक्षण
आगरा, 05 नवम्बर। छठ पूजा को लेकर महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने मंगलवार को नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल और निगम की पूरी टीम के साथ में बल्केश्वर क्षेत्र और घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि छठ पूजा में आने वाली बहनों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था पर जिम्मेदारों को कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहना पड़ेगा। 
मंगलवार से नहाय खाय के साथ में छठ महापर्व की शुरूआत हो गई है, ऐसे में महापौर ने घाटों का निरीक्षण करने पर पाई गई कमियों को दूर करने के लिए निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि घाटों पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए, हर वक्त सभी घाटों पर सफाई कर्मचारी मौजूद रहें, गंदगी होने पर उसे तुरंत साफ करें। महापौर ने कहा कि सभी घाटों पर प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ रहनी चाहिए। पूजन के समय महिलाओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं आए। उन्होंने कहा कि घाट पर जहां भी अंधेरा दिखे वहां पर अतिरिक्त लाइटें लगाई जाएं, जो लाइट खराब हो गईं हैं उन्हें दुरुस्त किया जाए महापौर ने घाटों पर बनाए गए अस्थायी स्नानागार की व्यवस्थाओं को परखते हुए उन्हें और बेहतर करने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि घाटों पर पेंटिंग और रंगोली बनाकर सौंदर्य कार्य भी कराए जाएं। 
महापौर ने कहा कि छठ महापर्व के अवसर पर शहर के सभी घाटों पर व्यवस्था दुरुस्त रहे। उन्होंने कहा कि बल्केश्वर घाट के अतिरिक्त दशहरा घाट, पार्वती घाट, सीताराम घाट, कैलाश और हाथी घाट पर भी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहें। सभी घाटों पर सफाई और सौंदर्य कार्य के अलावा बैरिकेंटिंग भी लगाई जाएं। 
नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा कि छठ महापर्व के दौरान सभी श्रद्धालु यह ध्यान रखें कि पूजा सामग्री आदि के लिए पॉलिथीन की जगह पर कपड़े आदि के थैले का प्रयोग करें। पूजा के बाद में कचरे को घाट पर उपस्थित डस्टबिन में ही डालें। 
निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी व क्षेत्रीय पार्षद मुरारीलाल गोयल व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
_________________________________________
विद्युत शवदाह गृह के पास स्थित चंद्रशेखर पार्क होगा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र
आगरा, 05 नवम्बर। ताजगंज विद्युत शवदाह गृह के पास स्थित चंद्रशेखर पार्क आने वाले दिनों में देशी-विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होगा। पर्यटक मचान पर बैठकर ताज की ख़ूबसूरती निहार सकेंगे। साथ ही कैफे में बैठकर खा-पी सकेंगे। आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ने योजना को मूर्तरूप देने के लिए अधीनस्थों को लगा दिया है। इसे पीपीपी मॉडल पर विकसित करने की योजना है।साथ ही एडीए ताज के पूर्वी गेट पर स्थित गोल्फ कार्ट ड्रॉप प्वाइंट पर सेल्फ़ी प्वाइंट बनाए जाने पर भी विचार कर रहा है।
एडीए वीसी अरुन्मौली ने चंद्रशेखर पार्क का निरीक्षण करने के दौरान मुख्य अभियंता को पार्क के सुंदरीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्क के ख़ाली पड़े भू भाग पर प्री-फ़ैब्रिकेटेड कैफे और लकड़ी के मचान पीपीपी मोड स्थापित कराई जाने हेतु आरएफपी तैयार कर आमंत्रित किया जाए।
इससे पूर्व एडीए वीसी ने ताज व्यू गार्डन, ताजमहल पश्चिमी गेट पार्किंग, ताजमहल पश्चिमी गेट पर निर्मित एडीए की दुकानों, ताजमहल पूर्वी गेट एवं शिल्पग्राम का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उनके साथ मुख्य अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता (सिविल) भी रहे। 
निरीक्षण के दौरान वीसी ने पश्चिमी गेट पार्किंग से ताजमहल पश्चिमी गेट तक की रोड पर हरित पट्टी के अतिरिक्त स्टोन के बैन्च लगवाकर एक-दो स्थान पर सैल्फी प्वाइंट तैयार कराये जाने पर प्रस्ताव दिए जाने निर्देश दिए। साथ ही कहा कि ताजमहल पश्चिमी गेट पर निर्मित दुकानों के आस-पास साफ-सफाई नियमित रूप से करायी जाए और फाउण्टेन की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण कराकर फाउण्टेन शुरू किया जाए।
_________________________________________
होटल की पेट सिटिंग सर्विसेज से गायब हो गया डॉग, दंपत्ति ने रखा दस हजार रुपये इनाम
आगरा, 05 नवम्बर। शहर के एक होटल से पर्यटक दंपत्ति के दो में से एक डॉग गायब हो गया। दंपत्ति ने होटल में पेट सिटिंग सर्विसेज ली थीं। अब डॉग को खोजने वाले के लिए उन्होंने दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
गुरुग्राम के दीपायन और कस्तूरी ताजमहल घूमने आए थे। उन्होंने ताजगंज क्षेत्र में होटल लिया, होटल में डॉगी की देखरेख के लिए पेट सिर्टिंग सर्विसेज थी, इसका चार्ज तीन घंटे के लिए दो हजार रुपये था। अपने साथ मेल और फीमेल डॉगी लेकर आए थे, एक नवंबर को डॉगी को होटल में पेट सिर्टिंग सर्विसेज में रखकर फतेहपुर सीकरी घूमने चले गए।
दीपायन और कस्तूरी फतेहपुर सीकरी गए थे, इसी दौरान उनके पास होटल से फोन आया कि फीमेल डॉग ग्रे हाउंड कहीं चली गई है। मेल डॉग है। दोनों लौट आए, उन्होंने होटल और आस-पास तलाश की। सीसीटीवी भी देखे लेकिन ग्रे हाउंड का पता नहीं चला।
दीपायन और कस्तूरी ने ग्रे हाउंड की तलाश करने पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। दोनों होटल में रुके हुए हैं और नौ साल की ग्रे हाउंड की तलाश में जुटे हैं। ग्रे हाउंड मिक्स ब्रीड है।
_________________________________________
सड़क गड्ढा मुक्ति अभियान में कोताही बर्दाश्त नहींः नगरायुक्त
आगरा, 05 नवम्बर। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने मंगलवार दोपहर को नगर में चलाये जाा रहे गड्ढामुक्ति अभियान का निरीक्षण कर अधिकारियों को सभी स्थानों पर कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा  कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्य में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाए।
बरसाती सीजन में अतिवृष्टि के चलते नगर की सड़कों को बुरी तरह से प्रभावित हुई थी। लोगों की समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बरसात समाप्त होने के बाद सभी जिलों में जोरशोर से सड़कों को गडढामुक्त करने के लिए अभियान चलाने के लिए आदेश जारी किये थे। इन्हीं आदेशों के क्रम में नगर निगम आगरा ने भी सड़क गड्ढामुक्ति अभियान प्रारंभ किया है। नगर की तीन दर्जन से अधिक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए नगरायुक्त ने छह करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि जारी की है। पूरे शहर में गड्ढामुक्ति अभियान जोरशोर से चलाया जा रहा है। 
_________________________________________
एजेंसी संचालक ने फुटपाथ पर खड़ी कर रखी थीं बाइकें, नगर निगम ने लगाया 23 हजार का जुर्माना
आगरा, 05 नवम्बर। फतेहाबाद रोड स्थित एक मोटरसाइकिल एजेंसी स्वामी से नगर निगम प्रवर्तन दल ने 23 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया। एजेंसी स्वामी ने फुटपाथ पर अतिक्रमण कर बाइकों को खड़ा कर रखा था।
मंडलायुक्त के निर्देश के उपरांत नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने फतेहाबाद रोड को अतिक्रमण विहीन करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हुए हैं। इस मार्ग पर रोजाना ही नगर निगम अभियान चला कर स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटवा रहा है।
इसी क्रम में कलालखेरिया से आगे रोड किनारे स्थित राहुल बाइक एजेंसी पर कार्रवाई करते हुए उससे 23 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया। एजेंसी स्वामी रोड किनारे बाइकें खड़ी कराकर फुटपाथ को घेर लिया था। चेतावनी दी गई कि अगर भविष्य में फिर से यहां पर बाइकें खड़ी की तो उन्हें नगर निगम जब्त कर लेगा। इसके अलावा इसी रोड पर गंदगी और अतिक्रमण करने पर ठेल-ढकेल वालों पर तीन हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
_________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments