Agra News-2: खबरें आगरा की-2....
आगरा, 29 नवम्बर। गृहकर बकाया जमा न कराने वालों के खिलाफ नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कड़ा एक्शन लेना शुरू कर दिया है। पचास हजार से अधिक के बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पन्द्रह लोगों के खाते सीज करा दिये हैं।
अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी के अनुसार चारों जोनल अधिकारी द्वारा प्राप्त आख्यानुसार बैंक खाता सीज करने के लिए 18 सम्पत्तियों को चिंहित किया गया था जिनमें से लोहामंडी जोन के अंतर्गत तीन सम्पत्तियों का भुगतान कर दिया गया। इसके बाद शेष बकायेदारों पर खाता सीज की कार्रवाई अमल में लाई गयी है। खाता सीज की कार्रवाई सबसे अधिक छत्ता जोन और सबसे कम लोगों पर कार्रवाई लोहामंडी जोन में मात्र दो बकायेदार के खिलाफ की गई है।
इन लोगों पर की गई खाता सीज की कार्रवाई
ताजगंज जोन---- होटल पन्ना पैराडाइज पर 10,52,663 लाख बकाया होने पर एचडीएफसी शमसाबाद रोड का खाता, बेबीरानी पत्नी शिवदत्त पर 2,08,629 की बकायेदारी पर यूनियन बैंक शहीद नगर का खाता, ग्यासुद्दीन पुत्र अजीजउद्दीन पर 1,19,970 का बकाया होने पर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक सदर बाजार आगरा कैंट का खाता,शमीमुद्दीन, हाजी रफीकउद्दीन पर 4,43,780 रुपये का टैक्स बकाया होने पर एसबीआई फतेहाबाद रोड का खाता, अमर सिंह पुत्र टुंडाराम व चंद्रवती पत्नी अमर सिंह पर 4,96,495 रुपये का टैक्स बकाया होने पर पीएनबी धनौली का खाता सीज किया गया है।
छत्ता जोन----- विनोद गुप्ता पर 3,27,153 रुपये का टैक्स बकाया होने पर इंडियन बैंक छिली ईंट रोड का खाता, विमला देवी पत्नी हर प्रसाद बंसल पर 7,77124 रुपये कर बकाया होने पर बैंक ऑफ बडौदा दयाल बाग का खाता, कैलाश चंद मंगल पुत्र गोविंद सरन अग्रवाल पर 5,05,048 रुपये का कर बकाया होने पर एसबीआई बल्केश्वर का खाता, कृष्ण मुरारी महाराजा अग्रसेन पर 11,18,781 रुपये का कर जमा न करने पर कैनरा बैंक कमला नगर का खाता, मिथलेश कुमारी पत्नी धर्मपाल गुप्ता सरस्वती हॉस्पीटल पर 2,23,080 रुपये का कर जमा न कराने पर आईडीएफसी फस्ट बैंक फतेहाबाद रोड का खाता सीज कराया गया है।
हरीपर्वत जोन--- नरेंद्र पुत्र लायक राम पर 83,007 रुपये का कर बकाया होने पर बैंक ऑफ इंडिया न्यू आगरा का खाता, मनोज खां पुत्र बीरबल खां 6,31,859 रुपये का टैक्स जमा न करने पर पीएनबी संजय प्लेस का खाता, सतीश पुत्र जोगेंद्र लाल अरोरा पर 6,14,170 कर जमा न कराये जाने पर द फैडरल बैंक का खाता सीज करने की कार्रवाई की गयी है।
लोहामंडी जोन---- मोहम्मद अली पर 72,001 रुपये का कर जमा न कराये जाने पर आगरा जिला सहकारी बैंक मुख्यशाखा का खाता और सुरेश चंद सोनी पर 52,900 का बकाया जमा न कराये जाने पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सेक्टर 4बी आवास विकास का खाता सीज कराने की कार्रवाई की गयी है।
होटल और मैरिज होम भी रडार पर
नगर आयुक्त के निशाने पर शहर के होटल, मैरिजहोम, हॉस्पीटल के संचालक भी हैं जिन्होंने निगम को टेैक्स जमा नहीं कराया है। नगरायुक्त ने ऐसे लोगों की भी सूची बनाकर उन पर कार्रवाई के साथ ही केंद्र व राज्य सरकार के ऐसे कार्यालयों की सूची भी तैयार करने के निर्देश दिये हैं जिन्होंने नगर निगम को संपत्ति कर जमा नहीं कराया है।
______________________________________
आगरा, 29 नवम्बर। नगर निगम द्वारा स्वच्छ वॉर्ड रैंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें महानगर के समस्त वार्डो में स्वच्छता, साफ सफाई व्यवस्था, नाले नालियों की सफाई एवं कूड़ा प्रथक्करण, पॉलीथिन प्रतिबंध, सौंदर्यीकरण आदि बिंदुओं पर निरीक्षण किया जाएगा।
नगर निगम की सहयोगी संस्था व स्वच्छ वातारण प्रोत्साहन समिति सदस्यों द्वारा वॉर्ड रैंकिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। पर्यावरण प्रोत्साहन समिति सदस्यों के द्वारा वॉर्ड की सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है जिसके आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। उक्त अभियान अंतर्गत प्रतियोगिता 29 नवंबर से 5 दिसम्बर में मध्य आयोजित की जा रही है।
इसके पश्चात नगर निगम द्वारा गठित टीम द्वारा मूल्यांकन पत्र का निरीक्षण कर अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा। मूल्यांकन पूर्ण होने के पश्चात विजेता तीन वार्डों को नगर निगम द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
साथ ही "स्वच्छ शौचालय हमारी जिम्मेदारी" थीम के अनुसार स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति और स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा शौचालय की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के उद्देश्य से निरीक्षण किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा स्वच्छ शौचालय अभियान के अंतर्गत शौचालयों की समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के पश्चात संबंधित को आदेशित कर कार्य कराया जा रहा है जिससे आम जन सुविधापूर्वक शौचालय का उपयोग कर सके।
______________________________________
आगरा, 29 नवम्बर। मेट्रो ट्रेन के लिए इस समय तेजी से मनकामेश्वर स्टेशन से लेकर आईएसबीटी तक निर्माण कार्य चल रहा है। यूपीएमआरसी की ओर से दावा किया गया है कि अगले साल के जून माह तक आरबीएस स्टेशन तक का काम पूरा खत्म हो जाएगा और मेट्रो भी शुरू हो जाएगी।
मनकामेश्वर से आरबीएस कॉलेज तक मेट्रो अंडरग्राउंड है। इस दूरी में चार अंडरग्राउंड स्टेशन बनाए जा रहे हैं जिनमें एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी और आरबीएस कॉलेज हैं। इसके बाद मेट्रो ऐलिवेटेड होगी जिसके बाद तीन मेट्रो स्टेशन आईएसबीटी, गुरुद्वारा गुरु का ताल और सिकंदरा स्टेशन बनाए जाएंगे। हाईवे पर मेट्रो ऐलिवेटेड होगी।
आगरा कैंट से एमजी रोड होते हुए कालिंदी विहार तक बनने वाले मेट्रो के ऐलिवेटेड रूट का काम भी शुरू हो गया है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments