Agra News-2: खबरें आगरा की-2...
आगरा, 19 नवम्बर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विजय नगर कालोनी की कक्षा दस के छात्र ध्रुव प्रजापति दिसम्बर माह में पटना (बिहार) में आयोजित तलबारबाजी की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। उनका चयन उत्तर प्रदेश टीम में हो गया है।
ध्रुव ने लखनऊ में आयोजित 22 वीं तलवारबाजी स्टेट चैम्पियनशिप में जूनियर वर्ग में कांस्य पदक जीत कर अपने कॉलेज और आगरा का मान बढ़ाया। ध्रुव ने मून ओलम्पिक में भी ने गोल्ड जीता था और प्रदेशीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय में उनका सम्मान किया गया। यह जानकारी दिग्विजय सिंह ने दी।
________________________________________
आगरा, 19 नवम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गाँधी की जयंती के अवसर पर राजा मंडी स्थित महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इससे पूर्व माल रोड स्थित इंदिरा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया।
विचार गोष्ठी में महानगर अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी ने जीवन भर लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष किया। संचालन मीडिया प्रभारी याकूब शेख ने किया। कार्यक्रम में लक्ष्मीनारायण सिंह, अज़हर वारसी, संतोष दीक्षित, बासित अली, कपिल गौतम, डॉ. मधुरिमा शर्मा, सचिन चौधरी, ताहिर हुसैन, अश्वनी बिट्टू, बशीर रॉकी, रमेश पहलवान, राजीव गुप्ता, अदनान कुरैशी, गीता सिंह, अहमद हसन, रत्ना शर्मा, अनुज शिवहरे, लता कुमारी, रामबाबू कन्नौजिया, विवेक सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा, कबीर कुरैशी, मोहम्मद आरिफ, आर. वी धाकरे, महेंद्र सिंह तिलक, वरुण धुपर, अकबर उस्मानी, बंटी खान, अमित वाल्मीकि, विकास माहौर, हिमांशु सारस्वत, सुरेश बाबू, सुधीर शर्मा आदि मौजूद रहे।
________________________________________
आगरा, 19 नवम्बर। श्री अग्रवाल संघ ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री राम पार्क जयपुर हाउस में चल रही श्रीमद देवी भागवत कथा के तीसरे दिन मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागवत कथा का श्रवण कर काशी आरती के दिव्य दर्शन किए।
काशी आरती में मुख्य अतिथि के रूप में जयपुर हाउस आवासीय वेलफ़ेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल वर्मा रहे। अध्यक्ष मुकुल गर्ग ने बताया कि काशी आरती का भव्य आयोजन रोज़ाना शाम 5:30 बजे से किया जा रहा है।
________________________________________
शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता को समर्पित होगी अनूप जलोटा की भजन संध्या
आगरा, 19 नवम्बर। शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता स्मृति संस्थान फाउंडेशन द्वारा 22 नवंबर को शाम 6.30 बजे से सूरसदन प्रेक्षागृह में 'एक शाम बलिदान के नाम' शीर्षक से एक "भजन संध्या" का आयोजन किया जा रहा है।
होटल मोती पैलेस में आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि ताजगंज निवासी सामाजिक कार्यकर्ता और जिला शासकीय अधिवक्ता बसंत गुप्ता के सुपुत्र कैप्टन शुभम गुप्ता पिछले वर्ष 22 नवंबर को राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। उनके बलिदान के प्रथम स्मृति दिवस पर भजन संध्या 'एक शाम बलिदान के नाम' का आयोजन सूरसदन में किया जा रहा है। इस आयोजन का प्रमुख आकर्षण विख्यात भजन गायक अनूप जलोटा रहेंगे। कार्यक्रम में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर श्रोता सीट ग्रहण कर सकेंगे।
पत्रकार वार्ता में भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. तरुण शर्मा, राष्ट्रीय प्रकल्प चेयरमैन डॉ. केशव दत्त गुप्ता, राष्ट्रीय प्रकल्प सदस्य बसंत गुप्ता, क्षेत्रीय सचिव प्रमोद सिंघल व हरि नारायण चतुर्वेदी, क्षेत्रीय दायित्वधारी सोमदेव सारस्वत, प्रांतीय संरक्षक विनय सिंघल, डॉ. कैलाश सारस्वत, मुख्य मार्गदर्शक वीरेंद्र सिंघल, विनय सिंह, मार्गदर्शक रवि शिवहरे, प्रांतीय अध्यक्ष उमेश बंसल की मौजूदगी रही।
________________________________________
_________________________________
Post a Comment
0 Comments