Agra News-1: खबरें आगरा की-1....
______________________________________
आगरा, 11 नवम्बर। सिकंदरा तिराहे पर आरओबी से पहले सोमवार की सुबह खाद्यान्न से भरा एक ट्रक पलट गया। इससे बड़ा हादसा बच गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाकर यातायात सामान्य कराया।
सिकंदरा तिराहे पर काली माता मंदिर के निकट इस ट्रक के पलटने से सिकंदरा-बोदला रोड पूरी तरह से बाधित हो गया। जाम के चलते ट्रैफिक पुलिस को रूट डायवर्ट करना पड़ा। सुबह आफिस जाने वाले लोगों को परेशानी हुई। जाम खुलवाने और ट्रक हटवाने के लिए यातायात पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। ट्रैफिक पुलिस ने हाइड्रा और क्रेन मंगवाकर ट्रक को हटवाया। ट्रक में लदे बोरों को सड़क किनारे रखवा दिया गया।
______________________________________
आगरा, 11 नवम्बर। मां-बाप की डांट से नाराज होकर घर से निकले किशोर को थाना मंटोला पुलिस ने बरेली से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। दो सप्ताह बाद बेटे को देख परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा।
मंटोला निवासी 13 वर्षीय किशोर को उसके परिजनों ने किसी बात पर डांट दिया। इससे नाराज होकर वह 28 अक्टूबर को घर छोड़कर चला गया। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाना मंटोला में गुमशुदगी दर्ज कराई। किशोर की सकुशल बरामदगी के
लिए तत्काल पुलिस टीम गठित कर दी गई। सीसीटीवी
कैमरे खंगाले गए।
मंटोला थाना प्रभारी सत्यदेव शर्मा ने बताया कि किशोर की लोकेशन बरेली शहर में मिली। पुलिस टीम ने बरेली पहुंच किशोर को सिटी स्टेशन से सकुशल बरामद कर आगरा लाई।
______________________________________
आगरा, 11 नवम्बर। ताज लिटरेचर क्लब द्वारा रविवार को बेलनगंज स्थित कार्यालय पर कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कवि सम्मेलन में कवियों ने बेहतरीन रचनाएं प्रस्तुत करके श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। पहले सत्र में कवि सम्मेलन और दूसरे सत्र में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि प्रो ओमपाल सिंह निडर पूर्व सांसद एवं विशिष्ट अतिथि अंगद धारिया, राजकुमार शर्मा, महेश चंद्र शर्मा, वरदान शर्मा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया।
प्रो ओमपाल सिंह निडर, डॉ.अंगद सिंह धारिया, शीलेन्द्र बशिष्ठ, परमानन्द शर्मा, राम राहुल, राकेश निर्मल, कवि प्रॉन्जल प्रताप सिंह, अनुपमा दीक्षित, रेखा लड्ढा, सुखप्रीत सिंह 'सुखी, सत्येंद्र तोमर, नीरज जैन आदि द्वारा काव्य पाठ किया गया। क्लब की संस्थापिका भावना वरदान शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।
संस्था द्वारा वरिष्ठ पत्रकार ब्रज खंडेलवाल, फिल्म निर्देशक सूरज तिवारी, शैलेंद्र कुमार शर्मा, राखी त्यागी एवं आनंद राय, मनीषा सिंह को साहित्य शिल्पी सम्मान से सम्मानित किया गया।
______________________________________
आगरा, 11 नवम्बर। किशोर न्याय समिति उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देश पर 14 नवंबर तक चलने वाले बाल कार्निवाल की किशोर सुधार गृह सिरोली मलपुरा पर रंगारंग शुरुआत हुई। इस दौरान किशोरों ने अपनी का प्रदर्शन किया।
पहले दिन बच्चों ने जवाहर लाल नेहरू, मोबाइल से बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव और स्वच्छ भारत मिशन सन्देश पर लघु नाटक कर मन मोह लिया। मुख्य अतिथि के समक्ष सूर्य नमस्कार, ताड़ आसन, ब्रज आसान, भुजंग आसान आदि भी प्रस्तुत किए।
इससे पहले मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा अतिरिक्त सत्र न्यायधीश दिव्यानंद द्विवेदी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजयपाल सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमिला शर्मा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। संचालन दिग्विजय सिंह ने किया।
14 नबम्बर बाल दिवस के सभी प्रतियोगिता के फ़ाइनल के साथ व्यवसायिक एजुकेशन और कौशल विकास का प्रदर्शन और पुरुस्कार वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान रामसूरत, प्रतापमान मोहन, किशोर जगदंबा लखन सिंह परिहार मौजूद रहे।
______________________________________
जिला बास्केटबॉल टीम के ट्रायल्स 12 को
आगरा, 11 नवम्बर। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव हरि सिंह यादव की सूचना अनुसार कानपुर में आयोजित 64वीं बास्केटबॉल का आयोजन 18 से 24 नवम्बर तक किया जाएगा, जिसमें भाग लेने के लिए जिला टीम का ट्रायल 12 नवम्बर को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम सदर बाजार में शाम पांच बजे होगा। इच्छुक खिलाड़ी एकलव्य में मनीष वर्मा, शैलेंद्र सोनी, श्यामवीर सिंह, सचिन दत्त जोशी से सम्पर्क कर सकते हैं।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments