नेहरू नगर में भगत हलवाई के बाहर महिला का बैग छीन ले गया एक्टिवा सवार, लगी 80 हजार की चोट
आगरा, 05 नवम्बर। थाना हरिपर्वत के अंतर्गत पॉश कालोनी नेहरू नगर में सरेशाम एक्टिवा सवार युवक एक महिला के हाथ से बैग छीनकर भाग गया। बैग में 80 हजार रुपये नकद और एटीएम कार्ड आदि थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरे की तलाश कर रही है।
यह वारदात नेहरू नगर में भगत हलवाई की दुकान के बाहर हुई। महिला अपने पति के साथ कार में बैठने ही जा रही थी कि तभी काली रंग की एक्टिवा पर आए युवक ने झपट्टा मारकर उसके हाथ से बैग छीन लिया और तेजी से भाग निकला।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, टूंडला (फिरोजाबाद) निवासी देवेंद्र कुमार और उनकी पत्नी सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे अपने बेटे आदित्य को कैंट रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए कार से आए थे। बेटे को छोड़ने के बाद वह एमजी रोड नेहरू नगर स्थित भगत हलवाई के यहां नाश्ता करने के लिए रुके।
नाश्ता करने के बाद पति-पत्नी कार में बैठ ही रहे थे कि तभी काली एक्टिवा पर आएएक युवक ने झपट्टा मारकर महिला के हाथ से बैग छीन लिया और भाग गया। महिला ने शोर मचाया और कुछ दूर तक लुटेरे का पीछा भी किया लेकिन वह भाग जाने में सफल रहा।
महिला के बैग में 80 हजार रुपये कैश और एटीएम आदि थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। इसके आधार पर बदमाश की तलाश की जा रही है।
___________________________
Post a Comment
0 Comments