अलविदा! अगले साल 7, 8, 9, नवंबर को मिलेंगे || मीट एट आगरा में रखी गई 18 हजार करोड़ के कारोबार की नींव, 19,144 विजिटर्स की रही सहभागिता

आगरा, 10 नवम्बर। आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग एक्सपोर्टर्स चैम्बर्स (एफमेक) द्वारा आगरा ट्रेड सेंटर में आयोजित ‘मीट एट आगरा’ के 16वें संस्करण का रविवार को समापन हो गया।
एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस वर्ष तीनों दिनों में कुल 19,144 विजिटर्स ने शिरकत की। इनमें 5,187 रजिस्टर्ड बिजनेस विजिटर्स थे। इसके अलावा, बिजनेस मैनेजमेंट के 3,740 छात्र भी फेयर में शामिल हुए, जिन्होंने जूता उद्योग की बारीकियों को समझा और इसे भविष्य में एक संभावित उद्यम के रूप में देखा। जहां तक संभावित कारोबार का सवाल है, इस फेयर में लगभग 18,000 करोड़ रुपये के व्यापार की नींव रखी गई। फेयर ने अपने उद्देश्यों को पूरा किया।
डावर ने अगले वर्ष के "मीट एट आगरा" फेयर की तिथियों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि एग्जीबिटर्स के बीच सर्वेक्षण किया गया, जिसके आधार पर अगले साल इस आयोजन के लिए तिथियाँ 7, 8 और 9 नवंबर निर्धारित की गईं।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि नेशनल चेंबर के अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने जिले के औद्योगिक विकास के लिए इस प्रकार के आयोजन मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल जूता उद्योग को बढ़ावा देते हैं, बल्कि स्थानीय उद्यमियों और उद्योग से जुड़े लोगों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर भी प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि आगरा ट्रेड सेंटर में जिले के अन्य उद्योगों के मेले और प्रदर्शनियां लगाने के प्रयास किए जाएंगे।
रेडीमेड गारमेंट्स ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश नय्यर ने कहा कि सभी उद्योग और व्यवसाय एकजुट होकर इस दिशा में काम करें तो इससे पूरे क्षेत्र का आर्थिक विकास संभव है।
एफमेक के संयोजक कैप्टन ए.एस. राणा ने कहा कि "मीट एट आगरा" फेयर केवल आगरा के लिए ही नहीं, बल्कि देश और दुनिया भर के व्यापारियों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है। 
प्रेस वार्ता में एफमेक फेयर कमेटी के अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, प्रदीप वासन, सुधीर गुप्ता, ओपिंदर सिंह लवली, कुलदीप सिंह गुंजाल, नकुल मनचंदा, सीएलई के सहायक निदेशक आर के शुक्ला, अनिरुद्ध तिवारी, अजय शर्मा और ब्रजेश शर्मा भी उपस्थित थे। 
इनको मिला अवार्ड
फेयर के अंतिम दिन चार एग्जीबिटर्स को अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर और नेशनल चेंबर के अध्यक्ष अतुल गुप्ता द्वारा प्रदान किए गए। 
लैदर प्रोडक्ट्स कैटेगरी - कपिल मगन (अमर नाथ एंड संस)
इनोवेटिव कम्पोनेंट्स कैटेगरी - विवेक कुमार (इंटरकॉम एसकेआई मैन्युफैक्चरिंग)
इनोवेटिव मशीनरी कैटेगरी - कपिल धवन (पायनियर टेक)
इनोवेटिव प्रोडक्ट्स कैटेगरी - सुनील गुप्ता (संदीप रबर इंडस्ट्रीज)
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments