"मीट एट आगरा" में पहले दिन सूक्ष्म उदघाटन और निर्यातकों का सम्मान, दूसरे दिन तकनीकी सत्र में विभिन्न विषयों पर चर्चा और तीसरे दिन व्यावसायिक आंकड़ों की जानकारी दी जायेगी || तीन दिवसीय मेले में भाग लेंगे 35 देश
आगरा, 06 नवम्बर। वैश्विक स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका लैदर, फुटवियर कंपोनेंट्स और तकनीकी मेला "मीट एट आगरा" आठ नवम्बर से मथुरा रोड पर ग्राम सींगना में स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में शुरू हो रहा है। लगातार सोलहवें साल आयोजित होने जा रहे इस अंतर्राष्ट्रीय मेले में 35 से अधिक देशों का प्रतिनिधित्व होगा। मेले में दो सौ से अधिक एक्जीबिटर्स शामिल होंगे और छह हजार से अधिक ट्रेड विजिटर्स के शामिल होने की संभावना है।
मेले की आयोजक संस्था आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमेक) के अध्यक्ष पूरन डावर ने मेले की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन दिन चलने वाला यह मेला इस सोच के साथ आयोजित किया जा रहा है कि प्रदर्शकों, विजिटर्स और उद्योग से जुड़े अतिथियों का अधिकतम समय फेयर में उपलब्ध उत्पादों को देखने और समझने में बिताया जाए। इसलिए, उद्घाटन सत्र को इस बार बहुत सूक्ष्म बनाया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम आठ नवंबर को प्रातः 11 बजे लगभग 15 से 30 मिनट का रहेगा।
उद्घाटन उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग और एलएसएससी के अध्यक्ष मुख्तारुल अमीन द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। इस अवसर पर, गत वित्तीय वर्ष में निर्यात और घटकों के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पांच समूहों को "एक्सीलेंस अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा।
दूसरे दिन को आगरा ट्रेड सेंटर के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित होने वाले सेमिनार और तकनीकी सत्र में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। इनमें भारत में निवेश, उद्योग के लिए भूमि अधिग्रहण, वित्त प्रबंधन, उद्यम पूंजी, एमएसएमई एक्सचेंज, और जोखिम प्रबंधन फैक्टरिंग जैसे विषय शामिल हैं। इस तकनीकी सत्र का प्रबंधन एफमेक नेक्स्ट जनरेशन के चरणजीत सिंह कोहली और नकुल मनचंदा द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ टीवी एंकर सौरभ मनचंदा करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य उद्योग के प्रमुख विषयों पर गहन विचार-विमर्श और ज्ञान साझा करना है।
फेयर के अंतिम दिन दस नवम्बर को मीडिया ब्रीफिंग का आयोजन किया जाएगा जिसमें व्यावसायिक आंकड़ों और उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही आगरा ट्रेड सेंटर के कॉन्फ्रेंस हॉल में बेस्ट् एग्जीबिटर्स को सम्मानित किया जाएगा। मेले में इस बार 20,000 से अधिक विजिटर्स के आने के सम्भावना है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments