आगरा में वायुसेना का मिग-29 क्रैश, खेत में गिरने के बाद आग लगी, दोनों पायलट सुरक्षित कूदे
आगरा, 04 अगस्त। जिले में सोमवार की शाम वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। यह विमान थाना कागारौल क्षेत्र में बघा सोनिगा गांव से तीन किलोमीटर दूर खेतों में गिरा। विमान के गिरते ही आग लग गई। विमान के क्रैश होने से उसके पायलट और सहपायलट पैराशूट की सहायता से विमान से निकल गए।
सीमावर्ती मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में वायुसेना की एक्सरसाइज चल रही है, वहीं से विमान ने उड़ान भरी थी। ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरने के बाद मिग-29 विमान कागारौल क्षेत्र में क्रैश हो गया। सायं करीब चार बजे विमान गांव के बाहर खेतों में विमान गिरा, जिसमें धमाके के साथ आग लग गई।
वायुसेना का विमान को खेतों में गिरता हुआ देख आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए। तब तक विमान से लपटें उठने लगीं। ग्रामीणों ने दो पायलट को पैराशूट से उतरते हुए भी देखा। ग्रामीणों ने जानकारी दी कि दोनों पायलट दुर्घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर सुरक्षित उतर गए।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई थीं। घटनास्थल के पास सड़क पर जाम लग गया। घटना के बाद पुलिस और वायुसेना की टीम मौके पर पहुंच गई।
_______________________
Post a Comment
0 Comments