Sports News: खबरें खेल जगत की...

मंडलीय योगासन में आगरा जनपद बना ओवरऑल उपविजेता
आगरा, 01 अक्टूबर। फिरोजाबाद के गोपीनाथ इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित 68वीं माध्यमिक विद्यालय मंडलीय योगासन प्रतियोगिता में आगरा की टीम उपविजेता रही। इस प्रतियोगिता को फिरोजाबाद ने जीता। मथुरा तीसरे स्थान पर रहा।
आगरा के बालक वर्ग की टीम में एमडी जैन इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नैनाना जाट की पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककुआं एवं सेंट विंसेंट के बालक, बालिकायें थे। बालिका टीम की मैनेजर स्वाति सिंह और बालक वर्ग टीम के मैनेजर शाहतोष गौतम और डा रीनेश मित्तल थे। 
एम डी जैन बना माध्यमिक मलखंब प्रतियोगिता का ओवरआल विजेता
आगरा, 01 अक्टूबर। एमडी जैन इंटर कॉलेज में हुई 68वीं माध्यमिक विद्यालय बालक एवं बालिका मलखंब प्रतियोगिता में  14 वर्ष में एमडी जैन विजेता और प्रिंस पब्लिक स्कूल उपविजेता बना। 17 वर्ष में एमडी जैन विजेता और मुफीद ए आम इंटर कॉलेज उप विजेता बना। 19 वर्ष बालक वर्ग में एमडी जैन विजेता सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एवं बालाजी पब्लिक स्कूल उपविजेता बना।
प्रतियोगिता का शुभारंभ एमडी जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जी एल जैन ने किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ अनिल वशिष्ठ प्रधानाचार्य रतन मुनि जैन इंटर कॉलेज, जी एल जैन, रंगलाल गौतम, अतुल जैन, डॉ पायल जैन डा कुमुद ग्रोवर ,ममता शर्मा ,जॉयस साइलस ने खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर किये। प्रतियोगिता के निर्णायक अभिषेक ,कौशल, और केशव थे।
बालिका वर्ग में तीन विद्यालयों से केवल तीन बालिकाओ कारण ने प्रतिभाग किया क्रमशः प्रथम पारखी सैंट विंसेंट द्वितीयमनु सैंट जॉन्स गर्ल्स,एवं प्राची सनातन धर्म कन्या इंटर कालेज तृतीय स्थान प्राप्त किया गया ।
14 वर्ष बालक में एमडी जैन के सूर्यकांत ,हर्ष सिंह चौहान, कृष्णा ,आदित्य ,ऋषि ,और कार्तिक ने शानदार प्रदर्शन किया। 17 वर्ष बालक में एमडी जैन के अमन ललित यीशु और कार्तिक का प्रदर्शन शानदार रहा। 19 वर्ष में एमडी जैन के विनय सुजल और शिवम का प्रदर्शन शानदार रहा। 
_______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments