Inside story: ....तो अब दीपावली तक नहीं होंगे एसजीएसटी सर्वे? व्यापारियों के लौटते ही गोपालदास के यहां सर्वे पर नाराजगी
आगरा, 20 अक्टूबर। दीपावली का बड़ा त्योहार आने के कारण शहर के व्यापारी कर विभागों से कुछ समय राहत देने की मांग कर रहे हैं। इस मांग को लेकर दो व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों ने विगत दिवस राज्य जीएसटी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात भी की। कहा गया कि दीपावली पर अच्छी बिक्री की व्यापारी साल भर आस लगाते हैं। इसलिए इस दौरान सर्वे जैसी बड़ी कार्रवाई न की जाए और छोटी-मोटी त्रुटियों को भी नजरंदाज किया जाए।
प्रतिनिधिमंडलों ने दावा किया कि अधिकारियों ने उन्हें सर्वे आदि की कार्रवाई में मोहलत देने का आश्वासन दिया। ये प्रतिनिधिमंडल आश्वस्त होकर लौट भी आए, लेकिन कुछ ही देर में विभाग ने शहर की प्रमुख मिठाई निर्माता फर्म गोपालदास पेठे वालों के यहां सर्वे कर दिया। अधिकारियों की टीम ने फर्म के चार ठिकानों पर स्टॉक रजिस्टर समेत अन्य कागजात की जांच की।धूलियागंज स्थित फैक्टरी, जौहरी बाजार, संजय प्लेस और फतेहाबाद रोड के प्रतिष्ठान की जांच विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) ने की। टर्नओवर में चार करोड़ की करवंचित आय का पता चला, जिस पर 25 लाख रुपये टैक्स जमा कराना होगा।
अधिकारियों से मिलकर आए कुछ व्यापारियों ने इस कार्रवाई को वादाखिलाफी बताते हुए फोन पर विभाग से अपना विरोध जताया। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी व्यापारियों का अनुरोध स्वीकार करने के बाद भी अपने कदम नहीं रोक रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि एक अधिकारी ने एक व्यापारी नेता से कहा कि गोपालदास पेठे वालों के यहां सर्वे की पूरी तैयारी हो चुकी थी। टीमें जाने के लिए तैयार खड़ी थीं इसलिए उन्हें रोका जाना संभव नहीं था। उन्होंने आश्वस्त किया कि कोई बड़ी शिकायत न होने पर अब दीपावली तक बड़ी कार्रवाई टाली जाएंगी।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments