पहले चुराते थे स्कूटी और बाइक फिर उन पर सवार हो करते थे मोबाइल और चेन स्नेचिंग! ताजगंज की गेटबंद कालोनी में वारदात के बाद पुलिस ने दो को धर दबोचा

आगरा, 18 अक्टूबर। थाना ताजगंज पुलिस ने दो दिन पहले क्षेत्र की गेटबंद कालोनी में आकर युवती से मोबाइल फोन लूटने वाले युवक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। 
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों शहर और आसपास के क्षेत्रों में पिछले एक-डेढ़ महीने से वाहन चोरी कर उसी वाहन से मोबाइल फोन और चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
डीसीपी ने बताया कि दो दिन पहले ताजगंज क्षेत्र में एक महिला से मोबाइल फोन स्नेचिंग हुई थी। स्कूटी पर आए युवक ने महिला के हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया था। स्कूटी के नंबर को ट्रेस किया गया। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि जिस स्कूटी से ताजगंज में वारदात हुई, उसी से एक और घटना हुई है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरदीन को होटल आईकन चौराहे से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने दोस्त रिजवान के साथ स्नेचिंग करता था।
पुलिस की पूछताछ में फरदीन ने बताया कि वह पहले भी चोरी की वारदातों में झांसी और आगरा जेल में जा चुका है। उसके दो साथी दानिश और हुसैन पहले से ही जेल में बंद हैं। फरदीन ने बताया कि उसने विगत 15 अक्टूबर को एक महिला से मोबाइल फोन छीना था। इससे पहले स्कूटी होटल डबल ट्री हिल्टन के पास से चोरी की थी। एक मोबाइल फोन 24 सितंबर को नौलक्खा में एक महिला से छीना था। फरदीन मलपुरा का रहने वाला है। रिजवान सदर का रहने वाला है। दोनों के पास से दस मोबाइल फोन, पांच बाइक, एक स्कूटी और 1300 रुपये बरामद हुए हैं।
______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments