एमके पुरम में बिना नक्शे के बन रहा था दो मंजिला भवन, एडीए ने लगा दी सील
आगरा, 24 अक्टूबर। विकास प्राधिकरण (एडीए) की टीम ने गुरुवार को लोहामंडी क्षेत्र के एमकेपुरम में अवैध निर्माण को सील कर दिया। यहां पर बिना नक्शा पास कराए दो मंजिला भवन बनाया जा रहा था। निर्माणकर्ता को नोटिस भी जारी किया गया है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, निर्माणकर्ता मनोज कुमार, सर्वेश और पंकज ने बेसमेंट के बाद दो मंजिला बिल्डिंग खड़ी कर दी थी। एडीए को जब इसकी जानकारी हुई तो जांच की गई।
गुरुवार को विभाग की टीम भूखंड संख्या 75 पर पहुंची। उन्होंने निर्माणधीन भवन का स्वीकृत नक्शा मांगा लेकिन निर्माणकर्ता नक्शा नहीं दिखा सके। टीम ने निर्माण से संबंधित दूसरे दस्तावेज भी मांगे। मगर, वे कोई कागज नहीं दिखा सके। इस पर टीम ने भवन को सील कर दिया।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments