आगरा के वायुसेना परिसर में फ्लाइट लेफ्टिनेंट का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला
आगरा, 15 अक्टूबर। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यहां वायु सेना परिसर स्थित आवास में एक फ्लाइट लेफ्टिनेंट का शव मंगलवार की सुबह फंदे पर लटका मिला। कहा जा रहा है कि 32 वर्षीय फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने फंदे से लटककर जान दे दी। वह नालंदा (बिहार) के रहने वाले थे। वायुसेना प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है।
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने मीडिया को बताया कि मंगलवार दोपहर वायुसेना स्टेशन से अधिकारी के आत्महत्या की सूचना पुलिस को दी गई। थाना शाहगंज की पुलिस मौके पर पहुंची। वहां बताया गया कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल सोमवार रात अपने आवास में सोए थे। मंगलवार सुबह देर तक नहीं उठे तो स्टाफ ने दरवाजा तोड़कर देखा। उनका शव बेड के ऊपर लगे पंखे पर बैडशीट से लटका मिला।
पुलिस को वायुसेना कर्मियों ने बताया कि दीनदयाल साथियों के साथ सोमवार रात को खाना खाकर अच्छी तरह से बातचीत करके सोने गए थे। साथियों के साथ हंसी-मजाक किया था। किसी को उनके इस कदम का जरा सा भी अंदेशा नहीं था। वह बिहार में गांव मोरारा, बिहार शरीफ, नालंदा के निवासी थे। वायु सेना प्रशासन ने आत्महत्या के कारणों की जांच कर रहा है।
________________________________
Post a Comment
0 Comments