ताजगंज में गेटबंद कालोनी के भीतर राहजनी, बैंककर्मी महिला का मोबाइल फोन लूटा
आगरा, 16 अक्टूबर। अपराधियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वे गेटबंद कालोनी के भीतर आकर भी राहजनी को अंजाम दे रहे हैं। थाना ताजगंज क्षेत्र में स्थित गेट बंद कालोनी प्रतीक एन्क्लेव में विगत रात्रि ऐसी ही वारदात हुई। यहां स्कूटी सवार लुटेरे ने निजी बैंक की सहायक मैनेजर से मोबाइल फोन लूट लिया।
इस दौरान पीड़िता ने साहस दिखाते हुए लुटेरे का रास्ता रोक लिया, अपने हाथ में लगा बैग उसे जोर से मारा, लेकिन लुटेरा मोबाइल फोन लूट ले जाने में सफल रहा।
ताजनगरी फेज-1 में प्रतीक एन्क्लेव निवासी अधिवक्ता दयाशंकर की पुत्री दिव्या यादव संजय प्लेस स्थित एक निजी बैंक की शाखा में कार्यरत हैं। मंगलवार रात तकरीबन 8:40 बजे वह ड्यूटी के बाद घर आई थी। वह कालोनी के अंदर गाड़ी खड़ी करने के बाद घर जा रही थी। कालोनी में चौकीदार नहीं रहता है। तभी स्कूटी सवार एक बदमाश आया। उसके पीछे एक बाइक पर भी एक युवक आया। स्कूटी सवार ने दिव्या के हाथ में लगा मोबाइल फोन झपट्टा मारकर लूट लिया। वह कुछ कर पातीं, उससे पहले ही वह आगे की तरफ भागा। आगे कालोनी का रास्ता बंद था। इस पर वह स्कूटी को मोड़कर वापस आया। दिव्या रास्ते में खड़ी हो गईं। लुटेरे ने स्कूटी की स्पीड बढ़ा दी।
दिव्या ने अपने हाथ में लगा बैग खींचकर उसके चेहरे पर मारा। लुटेरा थोड़ा लड़खड़ाया। मगर, भागने में सफल रहा। बाद में बाइक पर आए युवक को दिव्या ने रोका। उससे मदद करने के लिए कहा। मगर, वह भी बिना कोई सहायता किए चला गया।
कालोनी के अंदर हुई घटना से लोगों में आक्रोश है। वारदात के बाद से दिव्या दहशत में हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक ने मीडिया को बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। स्कूटी सवार सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments