जेबकट घने बाजारों में कर रहे हाथ साफ!

आगरा, 30 अक्टूबर। पुलिस प्रशासन के तमाम सुरक्षा उपायों के बावजूद दीपावली पर भीड़ भरे बाजारों में जेबकट सक्रिय हैं। ये लोगों के पर्स और मोबाइल फोनों पर आसानी से हाथ साफ कर रहे हैं। ये चोर इतने शातिर हैं कि कैप या रूमाल से अपना चेहरा ढके रहते हैं, जिससे उनकी पहचान में भी मुश्किल होती है।
थाना हरीपर्वत क्षेत्र के घटिया आजम खां बाज़ार में बुधवार को एक शातिर ने एक व्यक्ति की जेब से आई फोन पार कर डाला। यह व्यक्ति दुकान से सामान खरीद रहा था और बाजार में भारी भीड़ थी। इसी का लाभ उठाते एक शातिर युवक ने व्यक्ति की जेब से आईफोन मोबाइल पार कर दिया।
सीसीटीवी में वह मोबाइल पार करते समय कैद हो गया है, लेकिन मुंह पर कपड़ा बंधे होने के कारण उसका चेहरा नजर नहीं आ रहा है। जब तक मोबाइल धारक व्यक्ति को चोरी के बारे में पता पड़ता, उससे पहले युवक मोबाइल फोन चोरी कर गायब हो गया। चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments