बानवर एकादश ने जीता पूर्व छात्रों का क्रिकेट टूर्नामेंट
आगरा, 20 अक्टूबर। सेंट जोंस कॉलेज के मैदान पर खेले गए पूर्व छात्रों के क्रिकेट टूर्नामेंट को बानवर एकादश ने राम एकादश को 27 रन से हराकर जीत लिया।
रविवार को खेले गए फाइनल मैच में टॉस राम एकादश ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया | बानवर एकादश ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 157 रन बनाये। जॉन अभिषेक ने 46, मुकेश आसवानी ने 20, अमित शर्मा ने 16 और हर्ष महाजन व डॉ. राजीव फिलिप ने 11-11 रन का योगदान दिया। राम एकादश के अमित अरोरा और जेनिस दुबे ने 2-2 व डॉ. पराग गौतम, आमिर खान और विशाल त्यागी ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में खेलने उतरी राम एकादश 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी। जैनिस दुबे ने 49 गेंद पर 62 रन की शानदार पारी खेली आमिर खान ने 13 रन का योगदान दिया। बानवर एकादश के योगेश कुमार ने 3, जॉन अभिषेक ने 2 और अनमोल असीजा व मुकेश् को 1-1 विकेट मिला। मैच के अंपायर असीम पाल और अतुल सोलंकी व स्कोरर विवेक चोधरी थे। जॉन अभिषेक को फाइनल का मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
पुरस्कार वितरण समोराह के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) एस.पी. सिंह ने विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाडियों को पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार राकेश गोस्वामी को दिया गया। जैनिस दुबे को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, योगेश कुमार को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, मुकुल खेत्रपाल को सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर और जसकीरत सिंह को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक चुना गया। इस अवसर पर वीरेंदर महाजन, डॉ. हेमंत कुलश्रेष्ठ, प्रो. संजय जैन, प्रो. संजीव शर्मा, प्रो. मनुकांत शास्त्री, डॉ. अशोक कुलश्रेष्ठ, भारत महाजन, राजेंदर मगन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। आयोजन सचिव प्रो. राजीव फिलिप ने आभार प्रकट किया व संचालन डॉ. पराग गौतम ने किया।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments