दीपावली से पहले चोर सक्रिय, रिटायर्ड फौजी के सूने घर से लाखों की चोरी

आगरा, 16 अक्टूबर। दीपावली का बड़ा त्योहार आने से पहले शहर में चोर सक्रिय हो गए हैं। सदर थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी स्थित रिटायर्ड फौजी के सूने पड़े घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोर यहां से लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषणों के साथ-साथ लगभग साढ़े चार लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। 
डिफेंस कॉलोनी में रिटायर्ड फौजी राकेश शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। कुछ दिन पहले वह अपने गांव चले गए थे। विगत सायं जब वापस लौटे तो घर की बाहर दरवाजे पर ताला लगा हुआ था लेकिन जैसे ही उन्होंने ताला खोलकर घर के अंदर प्रवेश किया तो उनके होश उड़ गए। घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी और बक्सों के ताले टूटे हुए थे। घर में रखा सोने- चांदी के आभूषण और नकदी गायब थी। 
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीड़ित राकेश शर्मा से तहरीर ली। राकेश शर्मा ने बताया कि वह जिला कासगंज स्थित अपने गांव गए हुए थे। लगभग 8-10 दिन बाद वहां से लौटे तो घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी और बक्सों में रखे सोने-चांदी के आभूषण गायब थे। लगभग 4.50 लाख रुपये नकदी भी गायब थी। 
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments