व्यापारियों ने रखीं समस्याएं जिलाधिकारी ने दिए तुरंत निस्तारण के आदेश || नेशनल चैंबर भवन में हुई जिला उद्योग बंधु और वाणिज्य बंधु की बैठक

आगरा, 26 अक्टूबर। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति तथा वाणिज्य बंधु समिति की बैठक नेशनल चैंबर आफ़ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के जीवनी मंडी स्थित सभागार में हुई।
बैठक में विभिन्न संगठनों द्वारा विगत बैठक में प्रस्तुत प्रकरण के सम्बन्ध में लिये गये निर्णय, कार्यवाही तथा अनुपालन की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया गया कि नगर निगम एवं लोकसभा निर्वाचन के दौरान अधिगृहित दुकानों का किराया माफ किए जाने तथा वर्तमान में कुछ दुकानों से निर्वाचन सामाग्री को हटवाने की माँग पर मंडी निरीक्षक द्वारा बताया गया कि उक्त प्रकरण को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को पत्राचार किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिये कि उक्त के संबंध में निर्वाचन एवं मंडी समिति समन्वय कर प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित कराए। 
बैठक में नामनेर चौराहे पर बड़े वाहनों से जाम लग जाने के सम्बन्ध में टोरेंट पॉवर द्वारा बताया गया कि केबल डालने और पोल शिफ्टिंग का कार्य प्रगति पर है। कार्य को 03 दिन में पूर्ण करा लिया जाएगा, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिये कि कार्य पूर्ण होने के उपरांत कार्य पूर्ण की सूचना उपलब्ध कराए। 
बैठक में लोहामण्डी में जब व्यापारी अपनी दुकान बन्द करके जाता है, जिसमें रात्रि 7 से 9 बजे के बीच पुलिस गश्त की आवश्यकता के सम्बन्ध में यातायात निरीक्षक ने बताया कि उक्त के संबंध में पुलिस उपायुक्त नगर कमिश्नर को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है तथा शाम के समय लोहमण्डी बाजार में प्रतिदिन मुझ थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ गश्त किया जाता है व रात्रि के समय गश्त/पिकेट सर्राफा बाजार में प्रतिदिन नियमित रूप से लगायी जाती है। उक्त के संबंध में जिलाधिकारी महोदय ने संयुक्त कमिश्नर पुलिस को पत्राचार कर सूचित करने तथा नगर निगम को आवश्यक प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
तत्पश्चात जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक में बताया गया कि औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरा साइट सी में जल निगम द्वारा डाली गई सीवर लाइन के उपरांत सड़क की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत पर जिलाधिकारी महोदय ने अधिशासी अभियंता निर्माण खंड द्वितीय को निर्देश दिए कि संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कराने के साथ ही ठेकेदार के विरूद्ध अनुबंध के अनुसार लीगल कार्यवाही भी की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित जूनियर इंजिनियर के विरूद्ध भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
बैठक में औद्योगिक क्षेत्र, सिकन्दरा, साईट-सी में नये लग रहे अनाधिकृत खोकों एवं तख्त को हटवाये जाने के सम्बंध में जिलाधिकारी महोदय ने अपर नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए कि जो खोखे स्थापित हो चुके हैं, उन्हें चिन्हित कर नंबर देते हुए आई डी कार्ड जारी किए जाए और खोखा संचालकों को निर्धारित वेडिंग जोन में शिफ्ट होने के लिए नोटिस जारी किया जाए। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि नए खोखे स्थापित न हो।
बैठक में श्रम विभाग के पोर्टल पर इकाइयों के रजिस्ट्रेशन कराने हेतु औद्योगिक का कराये कैम्प आयोजन की मॉग पर जिलाधिकारी महोदय ने सहायक श्रम आयुक्त को निर्देश दिए कि श्री भूपेंद्र सोबती के साथ समन्वय कर छह नवंबर को नेशनल चैंबर आफ़ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एवं नामनेर में कैम्प लगाना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर नगरायुक्त सुरेन्द्र यादव, अपर जिलाधिकारी(वि/रा) शुभांगी शुक्ला, आयुक्त उद्योग अनुज कुमार, उपायुक्त प्रशासन राज्य कर चंद्र शेखर वर्मा और विभिन्न  व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
नेशनल चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया कि बैठक में उठाए गए मुख्य बिंदु इस प्रकार थे -- 
(1) कृषि उत्पादन मंडी समिति में जिन दुकानों को जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा पंचायत एवं नगर निकाय चुनाव के लिए जिस अवधि के लिए अधिकृत किया गया था उस अवधि के लिए दुकानदारों को किराया छूट/किराया माफ किए जाने तथा दुकान खाली कराए जाने के संबंध में।
(2) ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक पार्किंग की समस्या।
(3) नामनेर चौराहे पर बड़े वाहनों से जाम लगने की समस्या।
(4) एमजी रोड पर मेट्रो का कार्य प्रस्तावित होने से एमजी रोड पर यातायात परिवर्तित करने के संबंध में।
(5) संजय प्लेस में वर्ष 2023 में जनकपुरी के स्थल/मार्ग पर इंटरलॉकिंग टाइल्स के खराब हो जाने
(6) लोहा मंडी थाने के बराबर खतैना ड पर सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने की समस्या
(7) लोहा मंडी में प्रतिष्ठान बंद होने के बाद रात्रि में पुलिस अगस्त लगाने के लगाने के सम्बन्ध में।
________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments