सामान बेचने के लिए फुटपाथ पर लगा लिया था टेंट, नगर निगम ने ठोक दिया जुर्माना
आगरा, 24 अक्टूबर। दीपावली के त्योहार को लेकर दुकानदारों में सामान बेचने को लेकर होड़ मची हुई है। पूरे नगर क्षेत्र में दुकानदारों ने फुटपाथों पर शामियाने आदि लगाकर सामान की बिक्री प्रारंभ कर दी है। इससे बाजारों में जाम की स्थिति उत्पन्न होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर नगर निगम ऐसे दुकानदार जिनके द्वारा मुख्य सड़क तक शामियाने टेंट आदि लगाकर सामान की बिक्री की जा रही है उन पर चालान की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। विभव नगर ताजगंज में ऐसे ही एक दुकानदार का चालान किया गया।
विभव नगर के कुछ नागरिकों ने शिकायत की थी कि कालोनी के मुख्य चौराहे के पास ही स्थित कुमार डेली नीड्स के स्वामी ने फुटपाथ से आगे मुख्य सड़क तक सामान बेचने के लिए शामियाना लगा लिया है। इससे आवागमन में दिक्कत हो रही है।
इस पर एसएफआई योगेंद्र कुशवाह द्वारा अधीनस्थों के साथ मौके का निरीक्षण किया। कुमार डेली नीड्स के स्वामी द्वारा गिफ्ट और अन्य सामान की फुटपाथ घेरकर बिक्री किये जाने पर पांच सौ रुपये का, जबकि अमर होटल के पास पिज्जा हट द्वारा कंस्ट्रक्शन सामग्री सड़क पर डालने पर एक हजार रुपये का चालान किया गया।
इसके अलावा ताजगंज जोनल कार्यालय से विभव नगर तक किये गये निरीक्षण के दौरान कई ऐसे दुकानदार जिन्होंने कूड़े के लिए डस्टबिन भी नहीं रखी थी उनका भी चालान काटा गया। निगम कर्मियों ने इस दौरान 32 सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया जबकि गंदगी और अतिक्रमण करने वाले पांच लोगों के चालान भरकर कोर्ट को भेजे गये हैं।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments