यमुना में कूदने के लिए पुल की रेलिंग पर चढ़ गई महिला, ऐन मौके पर पीआरवी ने पहुंच बचा ली जान

आगरा, 27 अक्टूबर। पुलिस की पीआरवी 112 ने रविवार की सुबह यमुना नदी में पुल से छलांग लगाने जा रही एक महिला को ऐन मौके पर बचा लिया।
घटना सुबह दस बजे की बताई गई है जब थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के घाट निवासी महिला रविवार यमुना नदी पर बने जवाहर पुल पर पहुँची और पुल की रेलिंग पर चढ़ गई। महिला अपनी जान देने के लिए यमुना नदी में कूदने के लिए ही जा रही थी कि उसी समय पीआरवी 0017 टीम पहुँच गई और सिपाहियों ने जान देने जा रही महिला को पकड़कर रेलिंग से तुरंत नीचे उतार लिया।
पीआरवी पर तैनात सिपाही विकेश चंद, दीपेंद्र पाल और प्रेम शंकर से महिला से नदी में कूदकर अपनी जान देने का कारण पूछा। महिला ने बताया कि बारह वर्ष पहले उसकी शादी खेरिया मोड़ क्षेत्र में हुई थी। महिला के नौ वर्ष की एक बेटी भी है। ससुरालीजनों उसे काफी समय से प्रताड़ित कर रहे हैं। 
महिला ने ससुरालियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि ससुरालीजन उसे कभी चोरी के झूठे आरोप में तो कभी दहेज के ताने मारकर मारपीट करते हैं और घर से बाहर निकाल देते हैं। तीन वर्षों से वह अपनी नौ वर्षीय बेटी के साथ मायके में रहने को मजबूर है। रविवार की सुबह अपनी माँ से किसी बात पर झगड़ा हो गया।
ससुरालियों की प्रताड़ना से परेशान होकर वह जवाहर पुल पर पहुँच कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए पहुँची थी। समय रहते अगर पीआरवी 0017 के पुलिसकर्मी मौके पर नही पहुँचते तो उसकी जान चली गई होती। मौके पर महिला की माँ और नानी पहुँची जिसके बाद महिला को समझा बुझाकर उसके घर वापस भेज दिया गया।
_________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments