आवास विकास कालोनी के बंद घर में मिला रिटायर्ड शिक्षिका का शव, तीन दिन से कॉल रिसीव नहीं हो रही थी, पड़ोसी को आई दुर्गन्ध तो बुलाई पुलिस

आगरा, 13 अक्टूबर। आवास विकास कालोनी के सेक्टर सोलह स्थित एक घर में सेवानिवृत शिक्षिका का शव मिलने का समाचार है। 
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, तीन दिन से शिक्षिका के परिजन उन्हें फोन कर रहे थे लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो रही थी। रविवार की सुबह पड़ोसी को इनके घर के अंदर से दुर्गंध आई तो इसकी सूचना परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घर को खोलकर देखा तो अंदर टीचर का शव पड़ा था। 
मृतक शिक्षिका का नाम 65 वर्षीया विमलेश बताया गया है। वह आवास विकास कालोनी के सेक्टर सोलह स्थित घर के अकेली रहती थीं। उनका मायका मैनपुरी में है। परिजन तीन दिन से उन्हें फोन कर रहे थे लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा था। पड़ोस में रविवार को उनके कमरे के अंदर से दुर्गंध भी आई। परिजन यहां पहुंचे और गेट नहीं खुलने पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस के पहुंचने पर कुंडी तोड़कर कमरे में देखा तो विमलेश का शव पड़ा हुआ था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आशंका है कि विमलेश की मौत तीन दिन पहले हो चुकी थी। इसका कारण फिलहाल हार्ट अटैक या बीमारी समझा जा रहा है। पड़ोसियों का कहना है कि शिक्षिका किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करती थीं। केवल पास की एक दुकान तक ही जाती थीं।
_________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

1 Comments

  1. संजय जी, समाज में ऐसी शर्मनाक घटनाएं नहीं हों, ऐसे एकाकी बुजुर्गों को नियमित साथ मिलता रहे, ऐसे उद्देश्य से टाईम बैंक ऑफ इंडिया एनजीओ बनाया गया है । यह देश का पहला और एकमात्र बैंक है जहां बुजुर्गों की सेवा करके समय कमाया जाता है और उसे बैंक में जमा किया जाता है ताकि भविष्य में सेवा के लिए इस जमा समय का उपयोग किया जा सके । या पूरी तरह निशुल्क है, यहां तक कि इसकी सदस्यता केलिए भी कोई शुल्क नहीं है । कोई ऑफिस या कर्मचारी नहीं है ।देश भर की शाखाओं में सभी वॉलंटियर होते हैं । कृपया इस पर कभी लेख लिखें ताकि आप जान तक टाईम बैंक ऑफ इंडिया की जानकारी पहुंच सके । इसकी वेबसाईट है www.timebankofindia.com सम्पर्क नंबर 9057987666

    ReplyDelete