पांच बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, सभी के पैरों में गोली मारी गई || खंदौली की त्रिलोकधाम कालोनी में डाली थी डकैती

आगरा, 25 अक्टूबर। थाना खंदौली के अंतर्गत त्रिलोकधाम कालोनी में पिछले दिनों डकैती डालने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार की तड़के हुई इस मुठभेड़ के दौरान पांचों बदमाशों के पैरों में पुलिस की गोली लगी। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गौरतलब है कि खंदौली के गांव उजरई जाट के बाहर स्थित त्रिलोकधाम कालोनी में विगत शनिवार की रात ठेकेदार के घर पर डकैती डालकर बदमाश दो लाख रुपये नकद और लाखों के जेवरात ले गए थे। पीड़ित ठेकेदार ने बताया था कि बदमाशों की संख्या छह थी। इसमें से पांच को पुलिस ने मुठभेड़ में शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी ईस्ट सोनम कुमार ने मीडिया को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की खंदौली में लूट करने वाले बदमाश भागने की फिराक में है। पुलिस दल ने बदमाशों की खंदौली इंटरचेंज से मूलूपुर गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर घेराबंदी कर ली। 
अपने को पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फ़ायरिंग की, जिसमें सभी बदमाशों के पैरों में गोली लगी। 
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से पांच तमंचे 315 बोर, पांच जिंदा कारतूस, पांच खोखा कारतूस, पांच मोबाइल फोन, दो सोने के कुंडल, एक गाड़ी और 1500 रुपये बरामद किए। 
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में शाहरुख पुत्र शादिक अली, सलमान पुत्र जाफर, शाहिद पुत्र शमसाद, चमन खान पुत्र सुलेमान खां और लाल मोहम्मद पुत्र हबीब खान को गिरफ्तार किया है। सभी बदमाश हाथरस जिले के रहने वाले हैं।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments