पुलिस, फायर और खाद्य अधिकारियों के समक्ष होटल व्यवसाइयों ने रखीं समस्याएं

आगरा, 09 अक्टूबर। होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन ने बुधवार को प्रतापपुरा स्थित एक होटल में आयोजित गोष्ठी में पुलिस, अग्निशमन और खाद्य विभाग के अधिकारियों के समक्ष होटल व्यवसाइयों के समक्ष आ रही परेशानियों को रखा।
एसिसियेशन के महासचिव अवनीश शिरोमणि ने बताया कि गोष्ठी में एसीपी विनय भोंसले, एसीपी फायर डीके सिंह और सहायक खाद्य आयुक्त शशांक त्रिपाठी व शैलेंद्र सिंह ने व्यापारियों की सभी परेशानियों को सुना और उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश वाधवा ने बिंदुवार सभी समस्याओं को रखा। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा जो सराय एक्ट का लाइसेंस दिया जाता है उसका सरलीकरण कर एक खिड़की व्यवस्था लागू की जाए। होटल में ठहरने वाले पर्यटकों के पहचान पत्र की छायाप्रति लेकर रिकॉर्ड रखना है परन्तु यह स्पष्ट नहीं है कितने समय तक रिकॉर्ड रखना है। प्रति माह अनेक छायाप्रति इकट्ठी हो जाती हैं। महीनों का रिकॉर्ड संभालना मुश्किल कार्य है। इस बारे में स्पष्ट निर्देश जारी किए जाएं।
उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने FSSAI के लिए निर्देश जारी किये हैं कि हर होटल वाले अपने यहां कार्यरत कर्मचारी का पुलिस सत्यापन कराएं। लेकिन मध्य वर्गीय होटलों पर यह सम्भव नहीं है क्योंकि हर 2-3 माह में कर्मचारी कार्य छोड़कर चले जाते हैं और उनकी जगह दूसरे कर्मचारी रखे जाते हैं। FSSAI विभाग द्वारा जो फूड लाइसेंस जारी किया जाता है वह प्रतिवर्ष लेना पड़ता है, उसे पांच वर्ष का किया जाए।
वाधवा ने कहा कि ऐसे बजट होटल जिनमें 10 से 15 कमरे हैं, जिनकी ऊँचाई 25 से 30 फुट है एवं 100 से 150 गज में है उन्होंने फायर सिलेण्डर भी रखें है, उनका अग्निशमन विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र की जगह कोई सुरक्षा सत्यापन प्रमाण पत्र प्रदान किया जाए।
गोष्ठी में एसोसियेशन के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments