शास्त्रीपुरम में सड़क पर हो रही थी पत्थरों की घिसाई, नगर निगम ने थमा दिया पांच लाख का नोटिस
आगरा, 18 अक्टूबर। मौसम में बदलाव के साथ जहां नगर में वायु प्रदूषण लोगों को परेशान कर रहा है तो वहीं कुछ लोग जानबूझ कर इस समस्या और बढ़ा रहे हैं। शास्त्रीपुरम इलाके में ऐसे ही एक फैक्ट्री मालिक को नगर निगम की ओर से पांच लाख रुपये का नोटिस जारी किया गया है।
फैक्ट्री स्वामी मजदूरों से फुटपाथ पत्थरों की घिसाई करा रहा था, जिससे भारी धूल उड़ रही थी। निगम अधिकारियों ने तीन दिन के भीतर सड़क पर फैलाये गये पत्थरों को फैक्ट्रीै के अंदर रखने की चेतावनी दी है।
नगर निगम प्रशासन को सूचना मिली थी कि शास्त्रीपुरम इलाके में फैक्ट्री स्वामी फुटपाथ पर पत्थर रखकर उनकी घिसाई मजदूरों से करा रहा है। पत्थरों की खुले में घिसाई करने से भारी वायु प्रदूषण हो रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम सक्रिय हो गयी। टीम ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा संजीव वर्मा के नेतृत्व में एसएफआई संजीव यादव और मनोज पाल ने प्रवर्तन टीम के साथ छापा मारा। यहां पर स्टोन फैक्ट्री के मैनेजर दीपक चौहान के द्वारा मजदूरों के माध्यम से पत्थरों की घिसाई कराई जा रही थी। सड़क पर भी चारों ओर पत्थर फैले हुए थे।
इस पर एसएफआई संजीव यादव ने फैक्ट्री मैनेजर को पांच लाख की पैनाल्टी का नोटिस थमाते हुए सार्वजनिक स्थलों पर फैलाये गये पत्थरों को तीन दिन में हटाने की चेतावनी दी है। इसके अलावा भावना टावर के पास होली पब्लिक स्कूल के सामने से प्रवर्तन दल ने ठेल- ढकेलें हटवायीं। वहीं बीती देर रात भगवान टाकीज से दयालबाग रोड पर अभियान चला कर अतिक्रमण हटवाये गये।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments