पार्षद ने की शिकायत, नगर निगम ने चला दिया दुकानदारों के खिलाफ अभियान
आगरा, 11 अक्टूबर। नगर निगम ने शुक्रवार को सड़कों को घेरकर बैठे दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया और दो बाजारों में सड़कों और फुटपाथों को खाली करा दिया।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पार्षद हेमंत प्रजापति ने नगर निगम प्रशासन से शिकायत की थी कि उनके वार्ड के लोहामंडी, खातीपाड़ा और सिरकी मंडी बाजार में दुकानदारों ने बिक्री का सामान दुकानों से बाहर निकाल कर सड़कों पर रख लिया है। फुटपाथों के घेर लिए जाने से लोगों को आवागगमन में भारी परेशानी हो रही है। बाजारों में आए दिन यातायात जाम भी हो रहा है।
नगर निगम ने अभियान चला कर सड़कों पर रखे सामान को हटवाया। इससे दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अगर उन्होंने फिर से दुकानों के बाहर रखकर सामान बेचा तो उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी।
अभियान के दौरान पार्षद हेमंत प्रजापति भी प्रवर्तनदल के साथ रहे। इससे पूर्व बिचपुरी रोड स्थित राहुल नगर में एक दुकानदार के द्वारा सड़क पर रखी गयीं वाशिंग मशीनों को हटवाया गया।
__________________________
Post a Comment
0 Comments