यमुना एक्सप्रेस-वे पर तड़के भीषण हादसा, तीन की मौत

आगरा, 21 अक्टूबर। यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार तड़के हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। आगरा से नोएडा जा रही वैगन-आर कार में पांच लोग सवार थे। तेज रफ्तार में कार अचानक आगे चल रहे अज्ञात वाहन में घुस गई। इस हादसे में दिल्ली और बिहार के तीन लोगों की जान चली गई। यह हादसा मथुरा जिले के राया थाने के अंतर्गत माइल स्टोन 110 पर तड़के करीब साढ़े चार बजे हुआ।
मृतकों की शिनाख्त स्वरूप नगर, दिल्ली के पंकज वर्मा, छपरा, बिहार के रोहित, और दरभंगा के भवेश यादव के रूप में हुई। दिल्ली निवासी अंकित और बुराड़ी, दिल्ली निवासी निर्मल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। 
हादसा इतना भीषण था कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। तेज आवाज के साथ ही चीख-पुकार मचने पर एक्सप्रेस-वे पर वाहन रुक गए।
राया थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस मौके पर जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
_________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments