मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा आकर मथुरा गए, खेरिया हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने की अगवानी

आगरा, 22 अक्टूबर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की दोपहर राजकीय विमान से यहां खेरिया हवाई अड्डे पर पहुंचे और यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा पड़ोसी जिले मथुरा के लिए रवाना हो गए। वे मथुरा में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बोर्ड बैठक की आध्यक्षता करेंगे और कस्बा फरह स्थित दीनदयाल धाम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यक्रम में भाग लेंगे, साथ ही वहां पहले से मौजूद संघ प्रमुख मोहन भागवत से भेंट करेंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर लगभग 3.25 बजे राजकीय विमान से आए। विमान से उतरने पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर ही दो मिनट अधिकारियों से बातचीत की। इसके बाद वे हेलिकॉप्टर से मथुरा के लिए रवाना हो गए। 
मथुरा पहुंचकर उन्होंने उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बोर्ड बैठक की अध्यक्षता शुरू की और विकास योजनाओं की समीक्षा की। परिषद के माध्यम से जिले के विकास से जुड़ी 123 करोड़ की प्रस्तावित योजनाओं पर मुख्यमंत्री अपनी मुहर लगाएंगे।
योगी आदित्यनाथ का फरह के परखम में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिविर में भाग लेने का भी कार्यक्रम है। इस शिविर में संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत शिरकत कर रहे हैं। वे दस दिवसीय प्रवास पर हैं। 
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी सड़क मार्ग से परखम से आगरा खेरिया हवाई अड्डा आएंगे। इस दौरान वे रास्ते में सड़क गड्‌ढा मुक्ति अभियान की हकीकत भी परख सकते हैं।
_______________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments