हरियाणा चुनाव में सांसद नवीन जैन की भी रही भूमिका, भाजपा की हैट्रिक पर अभिनंदन, बांटी गईं जलेबियां
आगरा, 09 अक्टूबर। हरियाणा विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने हैट्रिक पर यहां राज्यसभा सदस्य नवीन जैन के निवास पर खुशियां मनाई गईं और एक-दूसरे को मिठाई और जलेबियां खिलाई गईं। नवीन जैन ने भी इन चुनावों में पलवल और होडल सीट से भाजपा प्रत्याशी गौरव गौतम और हरिंदर सिंह राम रतन के लिए वहां प्रवास करते हुए जमकर प्रचार किया था। दोनों प्रत्याशी विजयी रहे।
इस खुशी में भाजपा कार्यकर्ता ढोल के साथ सांसद के शास्त्रीपुरम स्थित आवास पर पहुंचे। वे गुलदस्ता, पटका, पुष्पहार, पगड़ी, मिठाई आदि भी लिए हुए थे। सांसद ने कार्यकर्ताओं को जलेबी मँगवा कर खिलाई। कुछ कार्यकर्ता भी जलेबी और लड्डू लेकर आए थे। सांसद ने राष्ट्रीय नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
इस दौरान हरियाणा के पलवल जिले से भी कार्यकर्ताओं एवं वैश्य समाज के लोगों ने आकर भी नवीन जैन का आभार व्यक्त किया।
वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता, कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरि, सुभाष ढल, डॉ. हर नारायण चतुर्वेदी, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, अनिल चौधरी, राजकुमार गुप्ता, दयालबाग मंडल अध्यक्ष योगेश दिवाकर, अनिरुद्ध भदौरिया, पार्षद पंकज अग्रवाल, पार्षद वेद प्रकाश, पार्षद अमित दिवाकर, अनिल सारस्वत, पूर्व पार्षद जगदीश पचौरी, रवि शर्मा, सुषमा जैन, मुरारी लाल अग्रवाल, प्रवीण जैन, दीपक जैन, महेश निषाद, नागेश शर्मा, एकता जैन, डॉ. भोजराज शर्मा, ओमप्रकाश सागर आदि उपस्थित रहे।
____________________________
Post a Comment
0 Comments