इनर रिंग रोड पर बनेगा टोल प्लाजा, एडीए वसूलेगा टैक्स! तीसरा चरण पूरा होने पर बन जायेगा डायमंड सर्किल
आगरा, 02 अक्टूबर। वाहनों से इनर रिंग रोड पर आवागमन करने वालों को कुछ समय बाद इसकी कीमत अधिक चुकानी होगी। आगरा विकास प्राधिकरण इनर रिंग रोड के द्वितीय चरण में टोल प्लाजा बनाएगा। छह माह का समय इसके निर्माण में लगेगा। इसके बनने के बाद शमसाबाद रोड और ग्वालियर की तरफ से आने वाले वाहनों से एडीए टोल टैक्स वसूल सकेगा। छह करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाए जाने वाले इस टोल प्लाजा का टेंडर किया जा चुका है।
टोल प्लाजा 12 लेन होंगी, जिससे वाहनों की लंबी कतार नहीं लगे। यहां प्रशासनिक भवन और यात्रियों की सुविधा को यूटिलिटी भी बनाया जाएगा। रहनकलां टोल प्लाजा से दूसरे चरण के टोल प्लाजा की दूरी करीब आठ किमी होगी। यहां वाहनों से दूरी के हिसाब से टोल टैक्स लिया जाएगा।
बता दें कि प्राधिकरण ने इनर रिंग रोड व लैंड पार्सल को वर्ष 2008-09 में भूमि अधिगृहीत की थी। इनर रिंग रोड का पहला चरण पूरा होने पर रहनकलां में वर्ष 2017-18 में टोल प्लाजा शुरू किया गया था। फतेहाबाद रोड पर फ्लाईओवर बनने के साथ इनर रिंग रोड के दूसरे चरण का काम पूरा हो गया है। इसे देखते हुए एडीए ने चैनेज 11550 पर दूसरा टोल प्लाजा बनाने को कदम उठाया है। इससे प्रथम चरण में कवर नहीं किए जा सके इनर रिंग रोड के भाग को कवर किया जा सकेगा।
अधिशासी अभियंता राकेश प्रताप ने मीडिया को बताया कि इनर रिंग रोड के द्वितीय चरण में टोल प्लाजा बनने में करीब छह माह का समय लगेगा। टोल प्लाजा बनने के बाद टोल टैक्स वसूली को टेंडर किया जाएगा। इनर रिंग रोड का तृतीय चरण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का आगरा खंड बना रहा है। देवरी से बाद गांव तक 7.7 किमी लंबी फोरलेन सड़क बनने से डायमंड सर्किल पूरा हो जाएगा। इससे आगरा-दिल्ली हाईवे से कुबेरपुर होते हुए भारी वाहन ग्वालियर हाईवे व उत्तरी बाईपास से मिल जाएंगे।
_____________________
Post a Comment
0 Comments